Sun Transit 2022 : सूर्य को एक प्रमुख ग्रह माना गया है. सूर्य का संबंध हमारी आत्मा से भी है. सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का अधिपति यानि सभी ग्रहों का राजा बताया गया है. सूर्य के शुभ होने पर ही यश प्राप्त होता है. उच्च पद पर आसीन करने में भी सूर्य की भूमिका अहम मानी गई है. सूर्य को पिता, ऑफिस में बॉस भी कहा गया है. जब सूर्य कमजोर या अशुभ होते हैं तो व्यक्ति की अपने पिता और बॉस से संबंध ठीक नहीं रहते हैं. सूर्य हमारे जीवन को काफी हद तक प्रभावित करता है. सूर्य प्रकाश है. प्रकाश हर प्रकार के अंधकार को दूर करता है. सूर्य अब राशि बदलने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि सूर्य का राशि परिवर्तन कब हो रहा है-


सूर्य राशि परिवर्तन 2022
15 मई 2022, को वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सूर्य वृषभ राशि में गोचर करेंगे. विशेष बात ये है कि इस इस रविवार का दिन है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य भगवान की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है. इसदिन सूर्य का राशि परिवर्तन कई मामलों में शुभ माना जा रहा है. सूर्य वृषभ राशि में लगभग एक माह तक रहेंगे. इसके बाद मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे.


वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा सूर्य का गोचर
सूर्य जब वृषभ राशि में आएंगे तो उनकी इस दौरान पृथ्वी तत्व की राशियों पर विशेष कृपा दृष्टि होगी. पृथ्वी तत्व से युक्त राशियां मुख्य रूप से वृष, कन्या और मकर हैं. इस राशि के जातकों के लिए यह समय सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं हितकारी है. इन राशि के जातकों के महत्वपूर्ण कार्यों में गति आयेगी. रूके हुए कार्य पूरे होंगे.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Zodiac Sign :सच्चे और अच्छे प्रेमी साबित होते हैं, जिनकी होती है ये राशि, आखिरी सांस तक निभाते हैं मोहब्बत


Mercury Retrograde 2022:  शुक्र की राशि वृषभ में ग्रहों के राजकुमार 'बुध' होने जा रहे हैं वक्री