Sun Transit 2022: सूर्य-शनि की युति से कल बनेगा द्विर्द्वादश योग, जानें 12 राशियों पर क्या होगा असर
Surya Gochar 2022: सूर्य और शनि की युति से द्विर्द्वादश योग का निर्माण होने जा रहा है. ज्योतिष में इस ग्रह-स्थिति को अशुभ माना गया है.
Surya Rashi Parivartan, Dwirdwadash Yoga in Kundli: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन से ग्रहों की जो स्थिति बनती है, उसके द्वारा कभी-कभी शुभ और अशुभ योग का निर्माण होता है. जिसका असर मानव जीवन और सभी राशियों पर देखने को मिलता है. पंचांग के अनुसार सूर्य कल यानी 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इससे धनु संक्रांति का निर्माण होगा.
शनि और सूर्य युति से बनेगा द्विर्द्वादश योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु में सूर्य गोचर से सूर्य और शनि आपस में दूसरी और बारहवीं राशि में रहेंगे. ऐसे में शनि और सूर्य युति करके द्विर्द्वादश योग (Dwirdwadash Yoga) का निर्माण कर रहे हैं. ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार, ये दोनों ग्रह आपस में शत्रुता का भाव रखते हैं. इस योग के निर्माण से देश में राजनैतिक और आर्थिक उतार-चढ़ाव तो देखने को मिलेगा ही साथ ही मौसम में भी बदलाव आयेगा. यह योग 14 जनवरी 2023 तक रहेगा. सूर्य और शनि की युति का असर 12 राशियों पर भी पड़ेगा.
सिंह और मीन राशि के लिए शुभ
शनि और सूर्य की युति से बने द्विर्द्वादश योग का प्रभाव सिंह और मीन राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इस राशि के लोगों को नौकरी और बिजनेस में मेहनत अधिक करनी पड़ेगी, लेकिन इसका फायदा भी मिलेगा. सोचे हुए काम पूरे होंगे. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. दुश्मन पराजित होंगे. भाई-बहन, दोस्त और साथ काम करने वाले लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा.
वृष, मिथुन, कन्या और मकर राशियों के लिए होगा अशुभ
शनि और सूर्य का अशुभ योग वृष, मिथुन, कन्या और मकर राशि वालों की मुश्किलें बढ़ाएगा. इन लगों को मानसिक तनाव बना रहेगा. कार्यक्षेत्र पर विवाद होने की आशंका है. किसी को पैसा उधार देने से बचे नहीं तो परेशानी हो सकती है.
6 राशियों के लिए मिला-जुला असर
सूर्य और शनि का यह अशुभ योग मेष, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि वालों पर मिला-जुला प्रभाव डालेगा. इन 6 राशियों वालों की मेहनत बढ़ेगी. रुके हुए काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. तनाव और दौड़-भाग यात्रा करनी पड़ सकती हैं. प्रॉपर्टी से जुड़े बड़े फैसले हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.