Sun Transit 2021 : सूर्य देव 16 दिसंबर को बृहस्पति की राशि धनु में पधारेंगे. ग्रह राज सूर्य यहां पर 14 जनवरी 2022 तक रहेंगे. इसके बाद वह मकर में प्रवेश करेंगे और उनके प्रवेश करते ही मनाई जाएगी मकर संक्रांति. सूर्य का राशि परिवर्तन कुम्भ राशि वालों के लिए किस तरीके का परिणाम लेकर आएगा किन-किन बातों में उन्हें सचेत रहना है इसको विस्तार से समझते हैं -
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य का यह परिवर्तन का प्रभाव अधिकतर करियर की ओर रहेगा, इसलिए पूरा फोकस अपने कार्यक्षेत्र पर करना है. काम को लेकर बिल्कुल फुर्सत नहीं मिलेगी. सूर्य भगवान निरंतर कार्य में वृद्धि करेंगे. जिसे आप कह दें एक संतोष का भाव उत्पन्न होगा. आर्थिक लाभ के भी द्वार खुलेंगे.
जो लोग नौकरी करते हैं, उनको अपनी टीम को साथ लेकर चलने में अधिक लाभ होगा. ऑफिस में उनका कैसा व्यवहार है, इस बात को भी गंभीरता से लिया जाएगा और मान सम्मान में भी वृद्धि होगी. बॉस के पसंदीदा व्यक्ति के साथ मधुर संबंध अप्रत्यक्ष रूप से बॉस से लाभ दिलाने में सार्थक होगा. जो लोग व्यापार हैं उनके लिए समय बहुत अच्छा है. यदि वह अपने व्यापार को नए तरीके से रीलॉन्च करना चाहते हैं, तो यह समय उपयुक्त है. इसकी प्लानिंग करनी चाहिए उनके मित्र उनके व्यापार को बढ़ाने में सहयोग करेंगे. जो लोग पार्टनरशिप पर कार्य कर रहे हैं, उनको भी लाभ होगा. पार्टनर के माध्यम से निरंतर उन्नति होगी. जिन व्यापारियों के पार्टनर उनके जीवनसाथी हैं, उनके लिए भी समय अच्छे परिणाम देने वाला है.
प्रतियोगियों के लिए यह मूवमेंट बहुत ही सकारात्मक होगा. जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उनको कठोर मेहनत करनी चाहिए. यह सूर्य का मूवमेंट सफल होने की प्रबल संभावनाएं बना रहे हैं. विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा समय आता हुआ दिखाई देगा. कठोर तपस्या के साथ अच्छे परिणाम भी प्राप्त होंगे. कुंभ राशि के विद्यार्थियों को आलस्य नहीं करना चाहिए. एक बार स्पष्ट रूप से समझनी चाहिए कि जो भी ज्ञान मस्तिष्क में है वही आपके पास है न कि जो पुस्तक है वह आपके पास है कहने का आशय यह है की पुस्तकों को नियमित पढ़ना होगा और याद करने का प्रोसेस भी जारी रखना होगा. ऐसा करने से आपको बहुत लाभ होगा.
जो विद्यार्थी लंबे समय से पढ़ाई में मन नहीं लगा पा रहे थे या अभिभावकों की शिकायत थी कि बच्चा पढ़ाई में मन नहीं लगा रहा है तो सूर्य भगवान की कृपा से अब उनका पढ़ाई में मन लगेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने हाथों के प्रति सचेत रहें हाथ में कोई चोट लग सकती है. सुबह जल्दी उठे और सूर्य भगवान को अर्घ्य दें. इससे नकारात्मक प्रभाव में कमी आएगी. असाध्य रोगों में भी सुधार होता नजर आएंगा.
भाई बहन के साथ संबंध मधुर रखने की आवश्यकता होगी, उनके साथ मनमुटाव होने की आशंका बन रही है. विशेषकर बड़े भाई के साथ संबंधों में कुछ दूरियां आ सकती हैं. जिन लोगों का भाई के साथ विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय तक पहुंच गया है, तो उन्हें आपसी समझौते से विवाद को समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए. सूर्य का यह बदलाव समाज में आपके जीवनसाथी के मान मर्यादा में वृद्धि कराएंगे. पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी कुछ चिंता हो सकती हैं.
बार-बार उदास होने से आता है अवसाद, कौन सा ग्रह होता है इसका जिम्मेदार और क्या है इसके बचाव के उपाय ?
कुंभ राशि वालों के लिए नया साल बढ़ाएगा यश, जानिए 2022 का विस्तृत राशिफल