Sun Transit: मेष राशि वालों के लिए सूर्य का यह राशि से संबंधित बदलाव काफी पॉजिटिव है. इस दौरान इस राशि वालों को अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. इस राशि के लोगों का मानसिक स्तर बहुत अच्छा रहने वाला है. मन में सकारात्मक विचारों का आगमन आस-पास के माहौल को भी प्रफुल्लता भरा रखेगा. भविष्य को लेकर कुछ चिंतित हो सकते है. परंतु पॉजिटिव विचार आपकी चिंता को कम करने में सहायक होंगे. मन में किसी के प्रति यदि गलत विचार आएं तो उस समय खुद पर कंट्रोल करते हुए अपने क्रोधी स्वभाव को आगे नहीं लाना है, अन्यथा अनावश्यक ही समस्या हो सकती है.
इस पूरे माह प्रोफेशनल तरीके से कार्यों को करना होगा. ऑफिस में अपने काम को करने का तरीका थोड़ा अपडेट करने की आवश्यकता है. इससे काम को तेज गति से कर पाना सक्षम होगा. अगर आप व्यापार करते हैं तो कैसे लाभ कमाया जाए इसकी प्लानिंग बनानी होगी. पहले से वर्क को लेकर की गई प्लानिंग अच्छे फल दिलाएगी. अगर आप जॉब करते हैं और खासतौर से मार्केटिंग और सेल्स विभाग से संबंधित में हैं तो इस बार टारगेट को पूरा करने पर जोर देना होगा. कुल मिलाकर यह एक माह जब तक सूर्य कुंभ राशि में रहेंगे तब तक आपको पूरा दिमाग इस बात पर लगाना है कि कैसे लाभ कमाया जाए. उन्नति के अवसर तो खूब मिलेंगे, लेकिन इन मौकों को भुनाने की जिम्मेदारी आपकी है.
अधिक काम के लोड के कारण मन में गलत भावनाएं जन्म लेंगी. जिसके कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है. आंखों में दर्द और जलन की समस्या को लेकर भी परेशान हो सकते हैं, अधिक समस्या से बचने के लिए लापरवाही बरतने से बचें. सूर्य का कुंभ राशि में ट्रांजिट आपके भीतर कंजेशन की समस्या को बढ़ा सकता है, अतः खानपान में ठंडी चीजों के सेवन से बचने की सलाह है.
परिवार में बड़े भाई या बड़ी बहन के स्वास्थ्य का ध्यान रखें यदि उनको हाइपरटेंशन की समस्या है या बीपी हाई रहता है तो उनको सचेत रहने की सलाह देनी चाहिए. घर के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के सेहत का भी ध्यान रखें, इसके लिए आपको भी उनका ध्यान रखना होगा. जीवनसाथी यदि छोटी छोटी बातों को तनाव के रूप में ले लेते हैं तो उनको समझाएं, एक दूसरे के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें. पारिवारिक मामले में इस दौरान खर्च बढ़ सकते हैं. अतः इनके प्रति सतर्क रहें. बच्चों की पढ़ाई में इस समय खासतौर पर खर्चा बढ़ सकता है.
यहां जानें घर के सामने से जाने वाले मार्ग से मिलती है धन-दौलत, जानें भवन में रहने वालों की सुख-शांति का क्या है रास्ते से संबंध