Sun Transit 2022: 13 फरवरी 2022 को माह कर्क राशि वालों की जन्म कुंडली के अनुसार सूर्य का गोचर आठवें भाव में होगा. सामान्य तौर पर अष्टम सूर्य का होना उत्तम नहीं माना जाता है. इस दौरान इस राशि के लोगों को ध्यान रखना होगा की मन में कुंठा या क्रोध अचानक ज्वालामुखी के रूप में फट सकता है जिससे अपनों के बीच एक तनाव का माहौल बन सकता है, इसलिए अपने क्रोध को इतना अधिक न बढ़ने दें, जिससे मन खराब हो. ज्योतिष का लाभ लें और ग्रहों की स्थिति को समझते हुए खुद को कंट्रोल करें और भविष्य में अच्छे फल पाने के लिए प्लान करें.
इसके अलावा यदि कुछ लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं समय उत्तम चलेगा. सूर्य का ट्रांजिट आपको अधिक मेहनत कराएंगे, ऐसे में आलस्य और परेशान होने से कोई लाभ नहीं है. दिमाग में कई तरह के प्रश्न उत्पन्न हो सकते हैं, जिनका उत्तर भी आपको ही खोजना होगा. इस समय कर्क राशि वालों के जीवन में सकारात्मकता आएगी. किसी धार्मिक स्थल पर जाने के लिए इस बार प्लानिंग कर लेनी चाहिए, क्योंकि सूर्य के मीन पहुंचते ही यात्रा की रूपरेखा बनेगी.
- ज्योतिष का लाभ है कि आप ग्रहों की स्थिति को समझते हुए स्थितियों को कंट्रोल करें और सूर्य के ट्रांजिट से मिलने वाले रिजल्ट का लाभ ले पाएं. नौकरीपेशा लोगों को भागदौड़ अधिक रहेगी. शोधपरक कार्यों में लगे लोगों को 20 तारीख से अधिक लाभ मिलेगा, इसका तात्पर्य यह नहीं है कि वह सकारात्मक हो. यानी कार्यों में सफलता नहीं मिलती है तो भी कुछ न कुछ बड़ा सीखने का मौका अवश्य मिलेगा. इस एक माह बॉस आप पर निगाह रखने वाले हैं, ऐसे में उनकी बतायी गयी बातों को अनदेखा न करें. इस दौरान जैसा कार्य करेंगे वैसा रिजल्ट मिल सकता है, इसलिए नौकरी हो या व्यापार सोच-समझकर ही कार्य करें. व्यापारियों के कार्य शिथिल पड़ेंगे. इस समय कोई नया कार्य प्रारंभ न करें तो ही बेहतर रहेगा. व्यावसायिक स्थिति में सुधार आएगा. लोहा और भूमि से संबंधित व्यापार में मुनाफा हाथ लग सकता है, वहीं जो लोग निवेश करने के विचार में हैं उन्हें भूमि से संबंधित व्यापार में ही पैसा लगाना चाहिए.
- स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिसको लेकर मानसिक स्थिति बिगड़ने की भी आशंका है. पुराने रोगों को लेकर अलर्ट रहने की सलाह है, जो लोग बीमार चल रहे हैं उन्हें स्वास्थ्य लाभ के लिए सुबह जल्दी उठना चाहिए, और यदि संभव हो तो सूर्य नारायण जी को प्रणाम अवश्य करें. मार्च माह के शुरुआती दिनों में नसों से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हृदय रोगी खुद को फिट रखें, साथ ही जिनकी दिनचर्या बिगड़ी हो वह भी इसे ठीक कर लें. इस दौरान आपको पेट और नेत्र रोग परेशान कर सकते हैं. घी, तेज चिकनाई युक्त भोजन कब्ज की समस्या का उत्पन्न कर सकता है. सूर्य के जाते-जाते पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी.
- परिवार में आपके किसी कार्य का भारी विरोध होगा. दांपत्य जीवन में संघर्ष बढ़ेगा, ऐसे में दोनों का आपसी तालमेल बिगड़ी स्थितियों का सुधार कर सकता है. विवाह योग्य व्यक्तियों को खुशखबरी मिल सकती हैं, और जिनका विवाह तय हो चुका है वह विवाह सूत्र में बंध सकते हैं. घर के किसी धार्मिक कार्यक्रम जैसे- विवाह, पूजा-पाठ, मकान बनवाना आदि के लिए अभी से निवेश करने की प्लानिंग कर देनी चाहिए, यदि आप सूर्य के रहते स्टार्ट कर देंगे तो इसको पूरा कर पाएंगे. बच्चों की पढ़ाई को लेकर खर्च करना पड़ सकता है, यदि वह विदेश जाकर पढ़ाई या नौकरी के इच्छुक हैं तो उनका सहयोग करें. बुध के आते ही छोटे भाई-बहनों का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है, या उनके विवाह में आर्थिक मदद भी करनी होगी.
भौहें फड़के तो पूरी होती है मनोकामनाएं, अंग का फड़कना ईश्वर का संकेत,जानिए अंग फड़कने का फल
बार-बार उदास होने से आता है अवसाद, कौन सा ग्रह होता है इसका जिम्मेदार और क्या है इसके बचाव के उपाय ?