Sun Transit: मिथुन राशि वाले करें खुद के टैलेंट को उभारने का प्रयास, कर्क राशि वालों को रखना होगा अपने स्वास्थ्य का ध्यान
Sun Transit: सूर्य की वर्तमान स्थिति किस राशि के लिए है लाभकारी और किन लोगों को रहना होगा अलर्ट. जानिए 13 फरवरी से 13 मार्च तक क्या रहेगा 12 राशियों में इसका फल.
Sun Transit: सूर्यदेव का कुंभ राशि में ट्रांजिट बीते 13 फरवरी 2022 को हो चुका है. यह इस राशि में आने वाले 13 मार्च तक रहेंगे. यह आत्मकारक ग्रह जो पिता और सरकारी नौकरी के कारक है. चलिए जानते हैं आपकी राशि के लिए कैसे साबित होंगे यह दौर -
मेष - सूर्य का यह राशि से संबंधित बदलाव काफी पॉजिटिव है. इस दौरान अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. प्रोफेशनल तरीके से कार्यों को करना होगा. अगर आप व्यापार करते हैं तो कैसे लाभ कमाया जाए इसकी प्लानिंग बनानी होगी. आंखों में दर्द और जलन की समस्या को लेकर भी परेशान हो सकते हैं, अधिक समस्या से बचने के लिए लापरवाही बरतने से बचें. पारिवारिक मामले में इस दौरान खर्च बढ़ सकते हैं. अतः इनके प्रति सतर्क रहें. बच्चों की पढ़ाई में इस समय खासतौर पर खर्चा बढ़ सकता है.
वृष - सूर्यदेव का कुंभ राशि में पर्दापण वाणी में विनम्रता लाने वाला है. खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिससे प्रत्येक कार्य को करने में मन लगेगा. करियर में अब एक्टिव होने का समय आ गया है. किसी भी कार्य को पेंडिंग न करें अन्यथा बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस एक माह फिटनेस को लेकर एक्टिव रहने की सलाह है. नियमित रूप से योग व व्यायाम करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. विवाह संबंध की बातें चलेंगी या जो विवाहित हैं उनका जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा दिखेगा.
मिथुन - मन में कुछ क्रिएटिव करने का विचार आ रहा है तो उसके लिए समय निकालें, इससे आपके भीतर के टैलेंट को उभरने में मदद मिलेगी. जिससे मन में भ्रामक स्थितियां पैदा होगी. सूर्य नारायण का मूवमेंट आपके भाग्य के घर से हो रहा है इससे आपको पराक्रम का पूरा फल प्राप्त होगा. आय की वृद्धि के योग बन रहे हैं. जो लोग इनसे संबंधित प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए इस दौरान अच्छी खबर मिलने के योग बन रहे हैं. शुगर के मरीजों को खानपान को लेकर लापरवाही नहीं करनी चाहिए. जीवनसाथी को इस दौरान क्षणिक क्रोध आ सकता है, ऐसे में उनको धैर्य रखने की सलाह दें.
कर्क - मन में कुंठा या क्रोध अचानक ज्वालामुखी के रूप में फट सकता है जिससे अपनों के बीच एक तनाव का माहौल बन सकता है, इसलिए अपने क्रोध को इतना अधिक न बढ़ने दें, जिससे मन खराब हो. दिमाग में कई तरह के प्रश्न उत्पन्न हो सकते हैं, जिनका उत्तर भी आपको ही खोजना होगा. नौकरी हो या व्यापार सोच-समझकर ही कार्य करें. व्यापारियों के कार्य शिथिल पड़ेंगे. स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिसको लेकर मानसिक स्थिति बिगड़ने की भी आशंका है. घर के किसी धार्मिक कार्यक्रम जैसे- विवाह, पूजा-पाठ, मकान बनवाना आदि के लिए अभी से निवेश करने की प्लानिंग कर देनी चाहिए, यदि आप सूर्य के रहते स्टार्ट कर देंगे तो इसको पूरा कर पाएंगे.
सिंह - सिंह राशि के लोगों के लिए सूर्य का परिवर्तन दूसरों के साथ तालमेल कुछ बिगाड़ सकता है, ऐसे में सामने वाले व्यक्ति को अपशब्द बोलने से बचना चाहिए. व्यापारी वर्ग उधार लेन-देन से बचें तो वहीं माह के अंत तक बड़े सौदे हाथ लगेंगे. स्वास्थ्य को लेकर भी ध्यान रखना होगा. पेट में निचले हिस्से में कोई समस्या हो सकती है यदि ऐसी कोई दिक्कत चल रही है तो डॉक्टर से संपर्क करने में बिल्कुल लापरवाही न बरतें. घर के अटके कार्य भी 25 तारीख के बाद से बनते नजर आएंगे. पिता को स्वास्थ्य संबंधित मामलों में अलर्ट रहने की सलाह दें.
कन्या - कड़ी चुनौतियों को हराने में सफल हो सकते हैं, साथ ही बुद्धि भी प्रखर रहने वाली है जिसके माध्यम में प्रश्नों का उत्तर को खोज पाएंगे. कर्मक्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्य करते समय उसकी जांच करते चलें, वर्तमान में गलती नौकरी के लिए ठीक नहीं होगी. व्यापारी वर्ग मुनाफे को लेकर परेशान नजर आएंगे, लेकिन हतोत्साहित न हों. बस अपनी प्लानिंग मजबूत बनाए रखें. अभिभावक छोटे बच्चों पर ध्यान दें, गिरकर मुंह में चोट लगा सकते हैं, तो वहीं पुराने रोग दोबारा दस्तक दे सकते हैं. पारिवारिक संबंधों में अहंकार को बीच में न आने दें.
तुला - मजबूत मानसिकता के साथ काम करते हुए आप कठिन विषयों को सुलझाने में सफल रहेंगे. इस एक माह सुबह जल्दी उठकर सूर्यनारायण को जल का अर्घ्य दें, समय का पर्याप्त सदुपयोग करिए और अपने सभी लंबित कार्यों को पूरा करते चलें. नौकरीपेशा से जुड़े हुए लोगों पर सामान्यतः कार्यों का दबाव कुछ कम रहेगा. महिला सहकर्मी के द्वारा कार्य पूर्ण हो सकते हैं, इसलिए उनसे तालमेल बना कर चलना चाहिए. जिन विद्यार्थियों को आर्थिक अभाव रहता है लेकिन पढ़ने में वो तेज हैं, तो उनको आर्थिक रूप से मदद या स्कॉलरशिप मिल सकती है. तुला राशि के बुजुर्ग व्यक्ति अलर्ट रहें. दिनचर्या बिगड़ने से थकावट महसूस हो सकती है. सूर्य के साथ बुध का कॉम्बिनेशन बनते ही घर की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन प्रसन्नता के साथ इनका निर्वहन करना चाहिए.
वृश्चिक - सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश वृश्चिक राशि वालों के लिए सामाजिक दायरे में कुछ हलचल दिखाएगा. करियर क्षेत्र में इस राशि के लोगों को अपने ऑफिस में काम पर फोकस करना चाहिए. वाणी में हल्कापन दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा करा सकता है. ऑयली व जंक फूड का कम से कम सेवन करना चाहिए. पेट और सीने के मध्य में एसिडिटी के कारण दर्द हो सकता है. पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर भी अलर्ट रहने की आवश्यकता है. यदि घर में कोई हृदय रोगी है तो उसके स्वास्थ्य में कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
धनु - धनु राशि वालों के लिए यह सूर्य का परिवर्तन उनकी पैतृक गुणों का निखार कर बाहर लाएगा, जिसके चलते यह अपने विरोधियों के दांत खट्टे करने में सफल रहेगे. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को कार्य में समस्या का सामना तब बढ़ सकता है, जब उनका तालमेल बॉस से बिगड़ जाए. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को कानूनी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पूर्व एक दूसरे से सलाह कर लेनी चाहिए. जिन लोगों को थायराइड की समस्या है उनको खानपान के साथ-साथ दिनचर्या में योग और व्यायाम को अवश्य शामिल करना चाहिए. चाचा के साथ संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं लेकिन धैर्य का परिचय देंगे तो स्थितियां बिगड़ेगी नहीं.
मकर - मकर राशि के लोगों को सूर्य के परिवर्तन के साथ ही अपनी वाणी में भी बहुत शीतलता रखनी चाहिए. व्यापार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहें हैं तो कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए. यदि बहुत ही आवश्यक हो तो वरिष्ठ जानकार शुभचिंतकों से सलाह अवश्य कर लें. पैतृक व्यापार में रुके हुए कार्य बन सकते हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, अन्यथा आप रोग की चपेट में आ सकते है. परिवार में सभी के साथ प्रसन्नता से समय व्यतीत होगा, वहीं जो लोग परिवार से दूर रहते है उनको माता-पिता व सगे संबंधियों का हालचाल लेते रहना चाहिए.
कुंभ - कुंभ राशि वालों को इस दौरान धैर्य और ज्ञान लेने की इच्छा रखना बहुत लाभकारी रहेगा. इस समय मित्रों और टीम का पूरा सहयोग और समर्पण प्राप्त होगा. खुद को प्रजेंट करने का मौका मिलेगा. अवसरों को भुनाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. प्लान की हुई यात्रा किसी कारण से स्थगित हो सकती है. खानपान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है. पिता व पिता तुल्य बड़े भाई के साथ प्रेम पूर्ण संबंध आपके लिए लाभकारी साबित होंगे.
मीन - अनावश्यक रूप से खर्च से बचना चाहिए. क्रेडिट कार्ड व उधार पर धन लेकर सुख सुविधाओं को भोगने से बचना होगा. कटु स्वभाव से रिश्तों में दरार आ सकती है मित्रों का साथ न छूटे इस बात का भी ध्यान रखना होगा. सोशल मीडिया में किसी भी अफवाह या भ्रामक बात को कतई फॉरवर्ड न करें, नहीं तो आप कानूनी चपेट में आ सकते हैं. किसी भी प्रकार के टैक्स संबंधित कार्य पूर्ण रखें अन्यथा सरकारी अधिकारी द्वारा तनाव प्राप्त हो सकता है. गिरकर चोट लगने की आशंका बनी हुई है, साथ ही समतल स्थान पर भी देख कर ही चलें. रिश्तेदारों का आवागमन हो सकता है, साथ ही किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने का न्योता आए तो पूरे उत्साह के साथ जाना चाहिए.