Surya Gochar 2022, Surya Rashi Parivartan, Sun Transit 2022: अगस्त 2022 का महीना सिंह राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. सिंह राशि में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव आपकी राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं एक अतिशुभ योग भी बनाने जा रहे हैं, जो बुध ग्रह की युति से बनेगा. सूर्य का गोचर सिंह राशि में कब हो रहा है? आइए जानते हैं-


सिंह राशि में सूर्य राशि परिवर्तन 2022 (Sun Transit 2022)
पंचांग के अनुसार सूर्य वर्तमान समय में कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं. 17 अगस्त 2022 को प्रात: 07 बजकर 14 मिनट पर सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश होगा. एक साल बाद ये शुभ संयोग बन रहा है. 


सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं (Leo Lord Astrology)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी हैं. जब कोई ग्रह अपने ही घर में आता है तो ये अत्यंत शुभ माना जाता है. सिंह राशि में सूर्य स्वयं को बहुत ही आरामदायक स्थिति में महसूस करते हैं, जिस कारण ये शुभ फल प्रदान करते हैं.


सिंह राशि में बुधादित्य योग बनेगा (Budhaditya Yoga in Leo)
सिंह राशि में सूर्य के प्रवेश करते ही है बुध के साथ युति बनाएगें. सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र में बुधादित्य योग को बहुत ही शुभ योग माना गया है. ये योग बनने से सिंह राशि वालों को शिक्षा, जॉब, बिजनेस, धन और दांपत्य जीवन में बहुत ही अच्छे फल प्रदान करेगा.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope 2022)
सिंह राशि में सूर्य का गोचर आपके लिए लकी साबित होगा. इस दौरान ऑफिस में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. प्रमोशन की स्थिति भी बन सकती है. लंबे समय से अटके पड़े काम बन सकते हैं. धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी. विवाह में आने वाली देरी दूर होगी. भूमि, भवन आदि खरीद सकते हैं, किसी नए कार्य की शुरूआत कर सकते हैं. भविष्य को ध्यान में रखकर कुछ बड़ी प्लानिंग कर सकते हैं.


सूर्य के उपाय (Surya Ke Upay)
सूर्य की शुभता को बढ़ाने के लिए ये उपाय कर कर सकते हैं-



  1. रविवार के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाएं.

  2. पिता की सेवा करें.

  3. अपने बॉस और उच्च पद पर आसीन लोगों की निंदा करने से बचें.

  4. जरूरतमंद व्यक्तियों को दान दें.

  5. गुड़, तांबा आदि का दान कर सकते हैं.

  6. सूर्य मंत्र का जाप करें- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.


ये भी पढ़ें - 



Shani Dev: सावन के ये अगले तीन शनिवार कुंभ व मकर समेत इन 5 राशियों की बदल देंगे किस्मत, करें ये उपाय