Surya Gochar 2023 Today: आज होने वाला सूर्य गोचर इन राशियों के लिए अशुभ, हो सकती है कोई अनहोनी
Sun Transit in Leo 2023: सूर्य आज सिंह राशि में गोचर करने वाले हैंं. सूर्य का ये राशि परिवर्तन कुछ लोगों के लिए अशुभ परिणाम ला सकता है. जानते हैं सूर्य के गोचर से किन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
Sun Transit: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य आज राशि परिवर्तन कर रहे हैं. सूर्य 17 अगस्त को यानी आज दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर कर्क से सिंह राशि में गोचर करेंगे. सिंह सूर्य की ही स्वराशि है. सूर्य और सिंह मान-सम्मान, स्वाभिमान, अहंकार और करियर के कारक हैं. सिंह राशि में सूर्य का कुछ लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. वहीं कुछ लोगों के लिए सूर्य का ये गोचर अशुभ परिणाम ला सकता है. जानते हैं सूर्य के गोचर से किन राशि के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
सिंह राशि (Leo)
सूर्य आपके राशि के ही स्वामी हैं. इसके साथ-साथ वो सिंग के लग्न भाव के स्वामी भी हैं. सिंह आज आपके लग्न भाव में गोचर करेंगे. सूर्य का सिंह राशि में गोचर आपको ऊर्जा और बेहतर स्वास्थ्य देगा लेकिन इसके नकारात्मक प्रभाव आपको ज्यादा झेलने पड़ सकते हैं. यह गोचर सिंह राशि वालों को गुस्सैल, घमंडी और आक्रामक बना सकता है. यह गोचर आपके वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. अहंकार के चलते पार्टनर के साथ आपकी बहस हो सकती है. संबंधों में उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ सकता है.
वृश्चिक (Scorpio)
सूर्य के सिंह राशि में गोचर से वृश्चिक राशि वालों का स्वाभिमान उच्च स्तर पर जा सकता है जो कि कभी-कभी घमंड में भी बदल सकता है. इस गोचर से आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है. आपके अहंकार का बुरा असर आपके कार्यक्षेत्र पर पड़ सकता है जिसकी वजह से ऑफिस में आपको कई समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. गुस्से और अहंकार के चलते आपके घर-परिवार की शांति भंग हो सकती है. काम में व्यस्त होने की वजह से आप घर-परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे जिससे मतभेद बढ़ सकते हैं.
मकर (Capricorn)
सूर्य का सिंह राशि में गोचर मकर राशि के जातकों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. यह समय आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. आपको दिल और हड्डियों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और संतुलित खानपान अपनाएं. यात्रा के दौरान सतर्क रहें क्योंकि कुछ अप्रत्याशित घटनाएं हो सकती हैं जो कि आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं. ससुराल पक्ष के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं. इस समय आपके खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ सकते हैं, जिससे आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार अपनी बहन को दें तोहफा, चमकेगा भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.