Surya Gochar August 2022, Surya Rashi Parivartan: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रह और नक्षत्रों के स्थान व स्थिति के परिवर्तन का विशेष महत्त्व है. ज्योतिषीय मान्यता है कि ग्रह नक्षत्र जब राशि बदलते है तो इसका असर सभी व्यक्तियों पर पड़ता है. आने वाली 17 अगस्त को सूर्य कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे. सिंह राशि में सूर्य के प्रवेश को सूर्य सिंह संक्रांति कहते हैं. ग्रहों के राजा सूर्य का यह राशि परिवर्तन मेष, कर्क,सिंह और तुला राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस दौरान इन्हें तगड़ा लाभ होगा.
मेष राशि : ज्योतिष के मुताबिक़, सूर्य 17 अगस्त को मेष राशि के नौवे भाव में गोचर करेंगे. सूर्य का यह गोचर मेष राशि के लिए बेहद शुभ होगा. इस दौरान इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इनके प्यार के रिश्तों में मजबूती आएगी. इन्हें किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. सेहत भी बेहतर रहेगी.
कर्क राशि: सूर्य का कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर कर्क राशि के जातकों को उनके हर कार्यों में सफलता दिलाएगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन और तरक्की के योग बनें हैं. व्यापारियों को तगड़ा मुनाफा होगा. काफी दिनों से अटके हुए इनके काम पूरे होंगे.
तुला राशि: सूर्य का सिंह राशि में गोचर तुला राशि के जातकों के लिए शुभ समय लेकर आ रहा है. इस दौरान इन्हें कारोबार में जमकर मुनाफा होगा. इनकी आर्थिक स्थित मजबूत होगी. इस दौरान यदि निवेश के लिए सोच रहें हैं तो यह निवेश लाभदायक सिद्ध होगा. इस राशि के जो जातक नौकरी की तैयारी या तलाश कर रहें हैं उन्हें शुभ समाचार मिलेगा.
सिंह राशि: सूर्य 17 अगस्त को सिंह राशि के लग्न भाव में गोचर करेंगे. सूर्य के इस भाव में गोचर से सिंह राशि के जातकों की समाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. किसी कोर्ट से जुड़े मामलों में जीत के योग बने है. इन्हें नौकरी से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.