Sun Transit in Libra 2021: तुला राशि में होने जा रहा है ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन, जानें डेट और टाइम
Sun Transit in Libra 2021: अक्टूबर में सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य का गोचर मेष से मीन राशि तक को प्रभावित करने जा रहा है. सूर्य का राशि परिवर्तन कब हो रहा है, जानते हैं.
Sun Transit in Libra 2021: कन्या राशि में सूर्य विराजमान हैं. सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का अधिपति कहा गया है. सूर्य को ग्रहों के राजा हैं. सूर्य का संबंध मान सम्मान और उच्च पद से भी है. सूर्य जब जन्म कुंडली में मजबूत होता है तो ऐसे व्यक्ति का स्वभाव राजाओं की तरह होता है. ऐसे लोग दूसरों के अधीन होकर कार्य करना पसंद नहीं करते हैं. सूर्य जब राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी राशियों को प्रभावित करते हैं. शास्त्रों में सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति भी कहते हैं. अक्टूबर 2021 में सूर्य का राशि परिवर्तन तुला राशि में होने जा रहा है. सूर्य कन्या राशि को छोड़कर अब तुला राशि में आ रहे हैं.
तुला राशि में सूर्य का राशि परिवर्तन
पंचांग के अनुसार तुला राशि में सूर्य का गोचर 17 अक्टूबर 2021 को दोपहर 1:00 बजे होगा. तुला राशि में सूर्य का गोचर 16 नवंबर 2021 को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. तुला राशि के बाद सूर्य का गोचर वृश्चिक राशि में होगा.
सूर्य, सिंह राशि के स्वामी हैं
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को प्रभावी ग्रह माना गया है. सूर्य पिता के भी कारक है. सूर्य जब मजबूत होता है, व्यक्ति को यश प्रदान करता है. सूर्य को सिंह राशि का स्वामी माना गया है. सूर्य मेष राशि में उच्च, जबकि तुला राशि में सूर्य नीच के हो जाते हैं.
तुला राशि में सूर्य का फल
तुला राशि सूर्य की नीच की राशि मानी गई है. जब सूर्य तुला राशि में आते हैं तो मिले-जुले फल प्रदान करते हैं. सूर्य का गोचर तुला राशि वालों को जॉब, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. तुला राशि वालों को इस गोचर काल में धैर्य बनाकर रखना होगा. भ्रम की स्थिति भी बन सकती है, जिस कारण हानि भी हो सकती है. बॉस को प्रसन्न् रखने का प्रयास करना होगा. गलत कार्यों से दूर रहें और दूसरों का सम्मान करें. वाद-विवाद और अहंकार की स्थिति से बचने का प्रयास करें.
यह भी पढ़ें:
कन्या राशि में आज और कल बनी है चार ग्रहों की युति, धन और सेहत के मामले में कैसा रहेगा ये योग, जानें राशिफल