Sun Transit in Libra, Surya Gochar 2022: हिंदी पंचांग के मुताबिक़, आज 17 अक्टूबर को सूर्य का राशि परिवर्तन होने वाला है. ये 17 अक्टूबर दिन सोमवार को शाम 7 बजकर 9 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. वहीँ करीब इसके 24 घंटे बाद यानी 18 अक्टूबर 2022 को 9 बजकर 24 मिनट पर शुक्र भी कन्या राशि से निकल कर तुला में प्रवेश करेंगे.


पंचांग के अनुसार, तुला राशि में सूर्य नीच के होंगे और सूर्य के साथ इस गोचर के दौरान केतु, शुक्र और बुध भी तुला राशि में होंगे. इसके साथ ही तुला राशि में गोचर के दौरान ही सूर्य को ग्रहण भी लगेगा. ज्योतिष में इस तरह की घटना को विशेष माना जाता है. इन विशेष स्थितियों में सूर्य गोचर का इन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.


इन राशियों पर होगा शुभ प्रभाव


वृषभ राशि:  इन्हें नौकरी में तरक्की मिल सकती है और व्यापार से जुड़े लोगों को अधिक मुनाफा होगा. प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.


मिथुन राशि: इन्हें नौकरी और व्यापार में नई तरक्की हासिल हो सकती है. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. कोई भी फैसला जल्दबाज़ी न करें.


कर्क राशि: व्यापार से जुड़े लोगों को फायदा होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी.


सिंह राशि: इस दौरान इन्हें करियर में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र पर आपसे सभी खुश नजर आयेंगे. घर परिवार में शांति रहेगी.


कन्या राशि: इन्हें इनका अटका हुआ धन वापस मिलेगा. व्यापार में विशेष लाभ होगा.  


वृश्चिक राशि: तुला राशि में सूर्य गोचर के दौरान आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिल सकती है.


धनु राशि: इन्हें करियर में तरक्की मिलने के योग बने हैं. समय से आपका कार्य पूरा होगा. धार्मिक यात्रा पर जाने या समारोह में शामिल होने के योग हैं. आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी रहने वाली है.


मकर राशि: इस दौरान आप घर वाहन, या अन्य कोई प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं. कार्यक्षेत्र में आ रही समस्याओं से आब आपको छुटकारा मिलेगा.


यह भी पढ़ें



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.