Astrology, Zodiac Signs: पंचांग के अनुसार आने वाली 15 मई को ग्रहों के राजा सूर्य मेष राशि को छोड़कर वृष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस राशि में ये बुध के साथ गोचर करेंगे. मान, सम्मान, प्रतिष्ठा के स्वामी सूर्य का, धन, वैभव, ऐश्वर्य के स्वामी बुध के साथ संयोग राजयोग के समान है. इस शुभ संयोग से इन राशियों की किस्मत चमक जायेगी.



  • मेष राशि: बुध और सूर्य का गोचर मेष राशि वालों के प्रथम भाव में होगा इससे उनके मान-सम्मान पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार में लाभ होगा. नौकरी में भी उन्नति के आसार हैं.

  • वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के 12वें में भाग में बुध और सूर्य का गोचर होगा. इससे इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और धन लाभ की संभावना है

  • मिथुन राशि: मिथुन राशि में बुधादित्य राजयोग ग्यारहवें भाव में बन रहा है. इससे उनके मान सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. धन वैभव और ऐश्वर्या में वृद्धि होगी. भाषा पर संयम की आवश्यकता है.

  • कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों में राजयोग दसवें भाव में बन रहा है. इससे व्यापार में उन्नति के अवसर हैं. नए निवेश में सफलता प्राप्त होगी.

  • सिंह राशि: बुधादित्य राजयोग सिंह राशि के नौवें भाव में बन रहा है. इससे धन वृद्धि के साथ-साथ यात्रा का भी योग है. इन्हें आकस्मिक धन लाभ हो सकता है.

  • धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों में बुध और सूर्य का योग पांचवे भाव में बन रहा है. इससे उनके दांपत्य जीवन में सुधार होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

  • कुंभ राशि: जातकों के तीसरे भाव मे बुधादित्य राजयोग बन रहा है. इससे उनका रुका हुआ कार्य संपन्न होने पर उनके आय में वृद्धि के योग हैं. व्यापार में सफलता प्राप्त होगी.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.