Sun Transit 2021 : सूर्य देव 16 दिसंबर को बृहस्पति की राशि धनु में पधारेंगे. ग्रह राज सूर्य यहां पर 14 जनवरी 2022 तक रहेंगे. इसके बाद वह मकर में प्रवेश करेंगे और उनके प्रवेश करते ही मनाई जाएगी मकर संक्रांति. ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए किस तरीके का परिणाम लेकर आएगा किन-किन बातों में उन्हें सचेत रहना है इसको विस्तार से समझते हैं -
मीन राशि वालों के लिए सूर्य का यह परिवर्तन अप्रत्याशित रूप से फल देने वाला होगा. बिना किसी प्लान के अचानक लाभ या हानि हो सकती है. प्रतिदिन किसी न किसी समय मन उदास होगा, जहां आपको उसको संभालना पड़ेगा इसलिए ध्यान रखना है कि नकारात्मक विचार अपने भीतर प्रवेश न करने दे. जो लोग अपने जीवन में नया परिवर्तन करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय निर्णायक साबित होगा.
सूर्य का यह मूवमेंट खासतौर से करियर के लिहाज से फलदायी हो सकता है. जॉब में बदवाल या नई नौकरी की तलाश हो तो अब ये तलाश ख़त्म हो सकती है. आपको अपनी मनचाही जगह पर काम मिल सकता है. जिन लोगों का प्रमोशन काफी दिनों से रुका हुआ था, उनको भी शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. आस्तीन के सांप और ईर्ष्या करने वाले सहकर्मियों से थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि प्रमोशन की राह में वो बाधा बन सकते हैं. ऑफिस में कोई भी सहकर्मी आपका चाहे जितना खास हो उससे किसी की बुराई नहीं करनी है. आपको अपने सभी सहकर्मियों की तारीफ ही करनी है, अन्यथा सामने वाले की विश्वसनीयता को परखने में चूक सकते हैं.
व्यापारी वर्ग के लिए अनावश्यक लोन लेने से बचने का समय है साथ ही किसी भी प्रकार के टैक्स का बकाया होना भी ठीक नहीं है. सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की पेनाल्टी का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको लाभ होगा. वही जो विद्यार्थी शिक्षा क्षेत्र में नौकरी के लिए प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उनको भी एक माह के भीतर शुभ समाचार प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. कृषि से संबंधित लोगों के लिए यह परिवर्तन भविष्य को लेकर एक नई दिशा में अग्रसर होने का विचार उत्पन्न कर सकता है. जो लोग आयात निर्यात से संबंधित ज्ञानार्जन करना चाहते हैं उनके लिए भी यह समय उपयुक्त है.
स्वास्थ्य को लेकर कमर दर्द पीठ दर्द या सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी कार्य ऐसा न करें, जिसमें जोखिम हो अन्यथा शारीरिक कष्ट मिल सकता है. मीन राशि वालों के लिए सूर्य का यह प्रवेश विवाह संबंधित शुभ समाचार प्रदान कर सकता है. बुध के साथ सूर्य का आना बुधादित्य योग भी बनाता है जिसके कारण मीन राशि वालों को दांपत्य जीवन से संबंधित लाभ हो सकता है. पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन आपको पिता को कतई नाराज नहीं करना चाहिए, ऐसे में उनसे बातचीत करते समय अपनी वाणी पर संयम ज़रूर बरतें. जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. इसलिए छोटी-छोटी बातों को बड़ा नहीं बनाना चाहिए.
मीन राशि वालों की नए साल में धन से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर, जानें वार्षिक राशिफल
मंत्र की गहराई को जानकर करें मंत्र सिद्धि, सच्चे मन से करें जाप