Sunday Work Mistake: रविवार सप्ताह का एक ऐसा दिन है जिसका सभी लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं.धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. सूर्य ग्रह को कुंडली में साहस, सत्ता-सुख, तेज, आत्मविश्वास, स्वास्थ्य आदि का कारक माना गया है.सूर्य को प्रसन्न करने के लिए जातक कई तरह के उपाय करता है.लेकिन कुछ चीजें ऐसी है जो रविवार के दिन भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.इससे न सिर्फ दरिद्रता आती है बल्कि ये इससे आपका भारी नुकसान भी हो सकता है.


रविवार को न करें ये काम



  • रविवार के दिन सूर्य से संबंधित धातु जैसे तांबे से बनी कोई भी वस्तु आदि को बेचने से बचें. इससे सूर्य कमज़ोर भी हो सकता हैं.इससे व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता, सेहत खराब हो सकती है.

  • रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा वर्जित मानी गई है.क्योंकि इस दिन पश्‍चिम में दिशा शूल रहता है.यानी कि यात्रा में बाधा आ सकती है.अगर किसी कारणवश पश्चिम में जाना पड़ जाए तो दलिया, घी या पान खाकर ही घर से बाहर निकलें.इससे पहले उस रास्ते पर पांच कदम पीछे चलें.

  • इस दिन काले रंग से संबंधित कोई भी कपड़े न पहनें.काला रंग का संबंध शनि देव से है.ग्रंथों के अनुसार सर्य शनि देव के पिता है और पिता-पुत्र में बिल्कुल नहीं बनती.इसलिए  नीले,काले,कत्थई और ग्रे कलर के कपड़े रविवार के दिन पहनना शुभ नहीं माना गया हैं.

  • रविवार के दिन भोजन में नमक का सेवन करने से परहेज करें.माना जाता है कि ऐसा करने से आपके बने बनाए कामों में बाधाएं आती हैं.और सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

  • भागदौड़ भरी जिंदगी में लगभग सभी लोगों अपना निजी काम रविवार को ही निपटाते हैं.लेकिन मान्यता है कि रविवार के दिन बाल नहीं कटाना चाहिए इससे कुंडली में सूर्य कमजोर होता है.इससे व्यक्ति का मनोबल कमजोर होता है और पिता व कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ परेशानी रहती है.


Amarnath yatra 2022: 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, रोचक है इस पवित्र गुफा का रहस्य


June Born People: ऐसे होते हैं जून में जन्में लोग, ये खास गुण बनाता है इन्हें लोकप्रिय