Sunday Tips: चाहते हैं जीवन में कभी न हो धन-वैभव और खुशहाली की कमी, तो रविवार को भूलकर भी न करें ये काम
Jyotish Tips On Sunday: सूर्य देवता को जल चढ़ाने और मंत्र का जाप करने से संपूर्ण संसार में लोगों को लाभ प्राप्त होता है. रविवार के दिन भगवान सूर्य की पूजा के लिए विशेष स्थान है.
![Sunday Tips: चाहते हैं जीवन में कभी न हो धन-वैभव और खुशहाली की कमी, तो रविवार को भूलकर भी न करें ये काम Sunday Jyotish Tips Surya Puja Ravivar for getting wealth and prosperity Sunday Tips: चाहते हैं जीवन में कभी न हो धन-वैभव और खुशहाली की कमी, तो रविवार को भूलकर भी न करें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/18/a2e70932035262a3f6fa5acc55408f83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunday Tips for Happiness, Jyotish Tips on Sunday: ज्योतिष शास्त्र में हर दिन किसी न किसी ग्रह से जुड़ा हुआ माना गया है. रविवार का दिन (Sunday Tips) भगवान सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन भगवान सूर्य की पूजा की जाती है. सूर्य देव को अर्घ्य चढ़ाया जाता है. सूर्य ग्रह को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है. रविवार के दिन (Sunday Tips) सूर्य भगवान को जल चढ़ाते समय सूर्य की उपासना करें और 108 बार मंत्र जाप करने से हर व्यक्ति की मनोकामना पूरी हो जाती है. जिस जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है. उन्हें रविवार के दिन (Sunday Upay) कुछ विशेष उपाय करना चाहिए.
रविवार के दिन करें ये काम (Do not do this work on Sunday)
नमक नहीं खाना चाहिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन (Sunday Upay) सूर्यास्त के बाद नमक का उपयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य कमजोर होता है और हमारे जीवन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. धन और स्वास्थ्य की हानि होती है.
तामसिक भोजन का प्रयोग
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि रविवार के दिन (Sunday Tips) तामसिक भोजन से बचना चाहिए. इस दिन मांस, मछली, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इससे सूर्यदेव रुष्ट हो जाते हैं. मनुष्य तमाम तरह के संकटों से घिर जाता है.
वस्त्र का चुनाव
रविवार के दिन (Sunday Upay) काले नीले व हरे रंग का वस्त्र नहीं पहनना चाहिए. यह रंग शनिदेव को अति प्रिय है लेकिन सूर्य भगवान को यह रंग पसंद नहीं है. इसलिए रविवार के दिन इन रंगों के कपड़ों को पहनने से हानि उठानी पड़ सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)