Sunday Astro Tips: रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. सूर्य देव की आराधना के लिए यह दिन बहुत उत्तम माना जाता है. सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. कुंडली में सूर्य की शुभ स्थिति हो तो व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है, उसे हर काम में सफलता मिलती है. सूर्य की अच्छी स्थिति की वजह से व्यक्ति का स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है. कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति जीवन में सुख, संपत्ति और यश दिलाती है. 


सूर्य कमजोर या पीड़ित अवस्था में हो तो व्यक्ति अक्सर बीमार रहता है, धन और मान-सम्मान की हानि होती है और उसके बने-बनाए काम भी बिगड़ने लगते हैं. रविवार के दिन किए गए कुछ खास उपायों से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं. सूर्य की कृपा से काम में आ रही सारी बाधाएं दूर होती हैं. जानते हैं रविवार के दिन किए जाने वाले इन खास उपायों के बारे में.


रविवार के दिन करें ये काम




  • रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और इसके बाद साफ-स्वच्छ कपड़े पहनने चाहिए. इसके बाद सूर्य देवता को अर्घ्य दें. अर्घ्य देते हुए 'ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए. माना जाता है कि इससे सूर्य देवता जल्द प्रसन्न होते हैं और आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.

  • रविवार के दिन सूर्य को जल अर्पित करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इस दिन सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही सूर्य देव को फूल, रोली, अक्षत और मिश्री अर्पित करना भी बहुत शुभ माना जाता है.

  • रविवार के दिन माथे पर चंदन का तिलक लगाना बहुत उत्तम माना जाता है. घर से जब भी निकलें माथे पर चंदन का तिलक लगाकर ही निकलें. माना जाता है कि ऐसा करने से सभी जरूरी कार्य सफल होते हैं. इसके साथ ही रविवार के दिन लाल रंग का कपड़ा पहनना भी अच्छा माना जाता है.

  • हिन्दू धर्म में देसी घी को बहुत पवित्र माना जाता है. इसलिए रविवार के दिन घर के बाहरी दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन और ऐश्वर्य का आशीर्वाद देती हैं.

  • रविवार के दिन कुछ चीजों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन सूर्य देवता को प्रसन्न करने के लिए गुड़, दूध, चावल और कपड़े का दान करें. इससे काम में आ रही सारी अड़चनं दूर होती हैं.

  • रविवार के दिन बरगद के पेड़ से टूटा हुआ पत्ता लाकर उस पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर इस पत्ते को बहते जल में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को करने से भी सारी मनोकामना पूरी होती है.


ये भी पढ़ें


करवा चौथ कब है? जानें सही डेट और पूजा का शुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.