Ravivar Daan: रविवार के दिन इन चीजों के दान से प्रसन्न होते हैं सूर्य देव, होती है तरक्की
Ravivar Ke Upay: कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी हो तो जीवन में सुख- संपत्ति मिलती है. इस दिन कुछ खास चीजों के दान से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
![Ravivar Daan: रविवार के दिन इन चीजों के दान से प्रसन्न होते हैं सूर्य देव, होती है तरक्की sunday upay ravivar astro remedies for surya dev donate these things on sunday Ravivar Daan: रविवार के दिन इन चीजों के दान से प्रसन्न होते हैं सूर्य देव, होती है तरक्की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/19/0242d748ab5b36e4544e5f9e99cb1a751668847811889343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravivar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवता को समर्पित होता है. रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है. ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है. सूर्यदेव की कृपा से व्यक्ति हमेशा निरोग रहता है. कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है. रविवार के दिन कुछ खास चीजों का दान करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
रविवार के दिन करें इन चीजों का दान
- नौकरी और कारोबार में तरक्की चाहते हैं तो रविवार के दिन बहते हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके जल में प्रवाहित करना चाहिए. ऐसा करने से भक्त सूर्य देव पर अपनी कृपा बरसाते हैं.
- नौकरी और व्यापार में तरक्की पाने के लिए रविवार के दिन किसी जरूरतमंद को सूर्य से संबंधित चीजें जैसे गुड़, तांबा, लाल चंदन, गेहूं और मसूर की दाल का दान करें. ये उपाय धन हानि से बचने और स्वास्थ लाभ पाने के लिए भी किया जाता है.
- रविवार के दिन तांबे के टुकड़े को दो हिस्सों में बांट ले. एक हिस्से को अपनी इच्छा पूर्ति का संकल्म लेकर नदीं में प्रवाहित कर दें और दूसरा अपने पास रख लें. मान्यता है कि ऐसा करने से अच्छी नौकरी के पाने के रास्ते खुलते हैं.
- रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाने सूर्य देव की कृपा होती है और बिगड़े काम बन जाते हैं.
- सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना उनके बीज मंत्र ॐ हराम हरिम ह्रौं सह सूर्याय नमः का जाप करें. ये संभव न हो तो रविवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देते वक्त इस मंत्र का उच्चारण करें. इस मंत्र के जाप से तमाम तरह के रोग से मुक्ति और नकारात्मकता का नाश होता है.
ये भी पढ़ें
इन लोगों के प्रति हमेशा वफादार रहना चाहिए, जानिए श्रीकृष्ण के दिए अनमोल उपदेश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)