Sunday Upay, Ravivar Astro Remedies: हिंदू धर्म में सूर्य देव का विशेष महत्व है. इन्हें ज्योतिष में ग्रहों का राजा कहा गया है. धार्मिक मान्यता है कि सूर्य देव को खुश करने के लिए किसी विशेष पूजा अर्चना की जरूरत नहीं पड़ती है. सूर्य देव एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैं. कहा जाता है कि सूर्योदय के समय स्नानादि करके श्रद्धा पूर्वक जल चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
धार्मिक मान्यता है कि यदि सूर्य कुंडली में मजबूत स्थिति में हैं तो ऐसे व्यक्ति को धन, मान-सम्मान और सेहत की प्राप्ति होती है. वहीँ जब कुंडली में सूर्य कमजोर होता है तो उसे आर्थिक तंगी के साथ-साथ कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में व्यक्ति को अपनी कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए ये ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए.
रविवार के दिन करें सूर्य उपाय
- हिंदू धर्म ग्रंथों के मुताबिक़, रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित होता है. मान्यता है कि यदि पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ रविवार के दिन सूर्यदेव की उपासना कर जल अर्पित किया जाए, तो आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोली खिलानी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होते हैं और व्यक्ति के जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं.
- ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि रविवार के दिन स्नानादि करके उगते सूरज को जल दिया जाए, और उसके बाद माता लक्ष्मी का पूजन किया जाए तो ऐसा करने से घर में धन संपदा की कमी नहीं होती है.
- रविवार के दिन नियमित रूप से आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. तथा सूर्य देव को लाल फूल अर्पित करें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होकर भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं.
- नौकरी और कारोबार में तरक्की के लिए रविवार के दिन गुड़ और चावल को मिलाकर बहते जल में प्रवाहित करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.