Supari Ke Upay: सुपारी का ये छोटा सा उपाय चमकाएगा आपकी किस्मत, बस करना होगा यह काम
Betel Nut Benefits: अगर जीवन में तरक्की और धन चाहिए तो सुपारी से जुड़े इन टोटकों को सही और सच्चे मन से करें. इनको करने से धन-दौलत में वृद्धि होगी और साथ में सुख एवं समृद्धि भी बढ़ेगी.
![Supari Ke Upay: सुपारी का ये छोटा सा उपाय चमकाएगा आपकी किस्मत, बस करना होगा यह काम Supari Ke Upay: Follow small remedies for Supari Ke Upay brighten your luck Supari Ke Upay: सुपारी का ये छोटा सा उपाय चमकाएगा आपकी किस्मत, बस करना होगा यह काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/ed86a253c16e41e32d882e74f4018eab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supari Ke Upay: सुपारी का इस्तेमाल न केवल खाने के लिए बल्कि पूजा-पाठ के लिए भी किया जाता है. सुपारी को गौरी और गणेश का स्वरूप माना जाता है. इसलिए अक्सर पूजा में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सुपारी से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में सुख एवं समृद्धि आती है और धन-दौलत में वृद्धि भी होती है. आइए जानें उन उपायों के बारे में –
- अगर बिजनेस में घाटा हो रहा है तो शनिवार रात को पीपल के पेड़ की पूजा के दौरान एक रुपये का सिक्का और एक सुपारी रख दें. फिर अगली सुबह उस पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ लें और उस पत्ते में सुपारी तथा सिक्के को रखकर लाल रंग के धागे से बांध कर अपनी तिजोरी में रख लें.
- एक सुपारी में रक्षासूत्र लपेट दें. फिर उसकी पूजा अक्षत्, कुमकुम और फूल से करें. उसे बृहस्पतिवार को किसी विष्णु मंदिर में जाकर रख दें. ऐसा करने से विवाह का योग बनता है. विवाह के बाद उस सुपारी को जल में विसर्जित कर दें.
- अगर आपके घर में किसी तरह का तनाव चल रहा है और अक्सर लड़ाई होती रहती है तो आप अपने घर की पूर्व या फिर उत्तर दिशा में सुपारी को किसी चांदी के बर्तन में ही डालकर रखें. सुपारी को इस तरह से रखें कि सूर्य की किरणें उस पर पड़ती रहें. ये उपाय करने से घर में मौजूदा नकारात्मक ऊर्जा एकदम खत्म हो जाएगी.
- अपने पर्स में दो लौंग और एक सुपारी रख लें. काम के समय लौंग को मुंह में रख लें और सुपारी को किसी मंदिर में चढ़ा दें. कार्य में आ रही बाधा जल्द दूर होगी .
- पूजा के समय दो सुपारी को गणेश और गौरी के स्वरूप में पूजे. फिर उन पर जनेऊ, चंदन, अक्षत्, फूल आदि अर्पित करें. पूजा समापन के बाद उस सुपारी को रक्षासूत्र में लपेटकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन, संपत्ति में वृद्धि होती है.
- घर से निकलते समय अपने साथ सुपारी और पान का पत्ता रखें. घर वापस लौटने पर उसे गणेश जी को समर्पित कर दें. ऐसा करने से कार्य बिना किसी बाधा के सफल होते हैं.
- कुमकुम को घी में मिला दें. फिर उससे पान के पत्ते पर स्वास्तिक बनाएं और एक सुपारी को कलावे में लपेट कर उसकी विधिपूर्वक पूजा करें. ऐसा करने से करियर में सफलता प्राप्त होगी.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर गलती से भी न करें ये 6 काम, जानिए क्या कहती है पौराणिक कथा
Chanakya Niti: ये 3 बातें कभी किसी से न कहें, हो सकती है धोखाधड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)