Surya Arghya: विवाह में आ रही बाधाएं होंगी दूर, सूर्य को इस विधि से चढ़ाएं जल
Surya Arghya: सूर्य को स्वास्थ्य, पिता और आत्मा का कारक माना जाता है. भगवान सूर्य को जल चढ़ाने के भी कुछ नियम हैं.
Surya Arghya Benefits: हिंदू धर्म में सूर्य को जल अर्पित करने की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है.भारतीय संस्कृति में सूर्य को देवता की तरह पूजा जाता है.ज्यादातर लोग सुबह पूजा पाठ करने के बाद सूर्य को अर्घ्य देते हैं. सूर्य को स्वास्थ्य, पिता और आत्मा का कारक माना जाता है. भगवान सूर्य को जल चढ़ाने के भी कुछ नियम हैं. यदि आप इन नियमों का पालन करेंगे तो शुभ फल की प्राप्ति होगी.इसी तरह सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय जल में कुछ खास वस्तुएं मिलाने से इसका लाभ और बढ़ जाता है.आइए बताते हैं आपको क्या है इसके लाभ और अर्घ्य देने का सही तरीका.
सूर्य को कैसे अर्पित करें जल (How to offer arghya to sun)
- हिंदू धर्म के अनुसार सूर्य देवता को हमेशा तांबे के पात्र से ही जल अर्पित करना चाहिए
- सूर्य को जल चढ़ाने का एक तय समय होता है. सुबह के समय जल अर्पित करने फायदेमंद माना जाता है. सूर्य की रौशनी तेज हो या चुभने लगे तब जल देने से कोई लाभ नहीं होगा.
- सूर्य को जल देने के बाद ऊं आदित्य नम: मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.
- ध्यान रहे सूर्य को जल देते समय आपका मुख पूर्व दिशा की ओर हो. अगर कभी पूर्व दिशा की ओर सूर्य नजर ना आएं तब ऐसी स्थिति में उसी दिशा की ओर मुख करके ही जल अर्पित करें.
- जल में रोली या फिर लाल चंदन का प्रयोग करें.लाल फूल भी सूर्य देव को अर्पित करना शुभ माना जाता है.
सूर्य को अर्घ्य देने के लाभ (Benefits To offer Arghya to sun)
- सूर्य को जल चढ़ाने के साथ रोज ऊँ नमो भगवते श्री सूर्याय क्षी तेजसे नम: ऊँ खेचराय नम: मंत्रों का भी जाप करें। इससे बल, बुद्धि, विद्या और दिव्यता प्राप्त होगी.
- रोजान जल चढ़ाने से सूर्य देव का प्रभाव शरीर में भी बढ़ता है.इससे आप में ऊर्जा की वृर्द्धि होती है.पूरा दिन आप ऊर्जावान रहते हैं.
- हर दिन सूर्य को जल देने से आत्म शुद्धि और बल की प्राप्ति होती है, और आरोग्य का लाभ मिलता है.
- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जल में हल्दी डालकर सूर्य को अर्घ्य देने से विवाह के योग बनते हैं.विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है.
- माना जाता है कि रोली का लाल रंग हमें सूर्य की किरणों से जोड़ता है और इससे शरीर में रक्त संचार बढ़ता है.जल में रोली डालकर सूर्य को अर्घ्य देने से सूर्य दोष भी दूर होता है.
Nag Panchami 2022: नाग पंचमी पर गलती से भी न करें ये 6 काम, जानिए क्या कहती है पौराणिक कथा
Chanakya Niti: ये 3 बातें कभी किसी से न कहें, हो सकती है धोखाधड़ी