Budhaditya Yoga: बुधादित्य योग बनने से मिलता है धन, वैभव और मान-सम्मान, जानें बनता है कब और कैसे?
Surya Budh Gochar Budhaditya Yoga: कल यानी 16 दिसंबर 2022 को धनु राशि में सूर्य गोचर करेंगे. धनु राशि में सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा. इससे इन राशियों को लाभ होगा.
![Budhaditya Yoga: बुधादित्य योग बनने से मिलता है धन, वैभव और मान-सम्मान, जानें बनता है कब और कैसे? Surya budh gochar Budhaditya Yoga date make in dhanu rashi on 16 December 2022 get wealth respect and prosperity Budhaditya Yoga: बुधादित्य योग बनने से मिलता है धन, वैभव और मान-सम्मान, जानें बनता है कब और कैसे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/42cb5cb5033e22e08cb4ed62b587e6fc1670854559520278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surya Gochar, Budh Gochar, Budhaditya Yoga: पंचांग के मुताबिक 3 दिसंबर 2022 को बुध गोचर करके धनु राशि में प्रवेश करेंगे. जबकि सूर्य 16 दिसंबर 2022 को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इससे धनु राशि में सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होगा.
बुधादित्य योग कब बनता है?
ज्योतिष के अनुसार, बुधादित्य योग कुंडली के जिस भाव में बनता है उस भाव को प्रबलता प्रदान करता है. बुध और सूर्य ग्रह के एक साथ एक ही घर यानी एक राशि में होने या संचरण करने से यह विशेष फल प्रदान करने वाला योग निर्मित होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बुधादित्य योग से धन-वैभव, मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
बुधादित्य राजयोग बदलेगा इन राशि वालों की किस्मत
मेष राशि : बुधादित्य योग इस राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ साबित होगा. उन्हें किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. इन्हें सारे कामों में सफलता मिलेगी. नौकरी में तरक्की होगी. मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. बिजनेस में मुनाफा बढ़ेगा. अटके हुए काम पूरे होंगे.
कुंभ राशि : बुधादित्य योग कुंभ राशि वालों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा. उन्हें आर्थिक मामलों में बहुत अधिक लाभ होगा. आय में वृद्धि के प्रबल योग बनें हैं. यह समय इनकी आर्थिक तरक्की के लिए बेहद शुभ होगा. निवेश से लाभ होने के योग हैं. करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
मीन राशि : 16 दिसंबर से बन रहा बुधादित्य राजयोग मीन राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा. उनके लिए यह योग कई सौगातें लेकर आ रहा है. नौकरी और व्यापार में खूब तरक्की होने योग हैं. नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. उन्हें ख़ुशी-ख़ुशी से निभायेंगे. इस दौरान व्यापारियों की कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है. इससे बहुत अधिक लाभ हो सकता है. कुल मिलाकर धन और करियर के मामले में यह समय खूब लाभ देगा.
यह भी पढ़ें
Surya Gochar 2022: सूर्य गोचर से इन राशियों की सूर्य देव के समान चमकेगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)