Astrology, Surya and Budh Rashi Parivartan: कई महत्वपूर्ण ग्रहों (Planets) और नक्षत्रों (Nakshtra) के स्थान परिवर्तन से अगस्त का माह ज्योतिष (Astrology) की दृष्टि में काफी खास बन गया है. इनके प्रभावों से कई राशि वालों की आर्थिक परेशानियां दूर होगी. जिससे उनकी तरक्की के मार्ग खुल जायेंगे. अगस्त माह में बुध (Mercury) और सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan) होने जा रहा है.


ज्योतिष के अनुसार सूर्य 17 अगस्त को कर्क राशि से स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे. वहीं बुध ग्रह 21 अगस्त को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इससे सिंह और कन्या राशि वालों की किस्मत के द्वार खुल जायेंगे. इन्हें अपार धन लाभ मिलने का प्रबल योग बना है.   


सिंह राशि को मिल सकता है अहम पद


ज्योतिष के अनुसार, अगस्त महीने में सिंह राशि के जातकों का भाग्योदय होने के प्रबल योग हैं. ज्योतिष के अनुसार 17 अगस्त से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है. सूर्य 17 अगस्त को कर्क राशि से निकल कर स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे. सूर्य 17 अगस्त को सुबह 07 बजकर 14 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य सिंह राशि के स्वामी ग्रह हैं. इनके स्वराशि में प्रवेश से सिंह राशि के जातकों को जबरदस्त फायदा होगा. इनकी सारी परेशानियां एक के बाद एक ख़त्म होती जाएगी. इस दौरान इन्हें अहम पद प्राप्त हो सकता है.


कन्या राशि वालों को जबरदस्त धन लाभ होगा


अगस्त का महीना कन्या राशि वालों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ सकता है. ज्योतिष के मुताबिक़, बुध ग्रह का गोचर 21 अगस्त को रात में 01 बजकर 55 मिनट पर होगा. ये इस समय कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष में बुध को कन्या राशि का स्वामी ग्रह माना गया है. बुध ग्रह के अपनी राशि कन्या में आने से इस राशि के जातकों को जबरदस्त धन लाभ हो सकता है. शत्रु पराजित होंगे. कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. घर परिवार में शांति बनी रहेगी. हर किसी से प्रेम से बोलना आपके लिए बेहद शुभ होगा. बुध देव की कृपा से आपको हर कार्यों में सफलता मिल सकती है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.