Surya Budh Yuti, Vargottam Budhaditya Rajyog: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक़, जब ग्रहों का स्थान परिवर्तन होता है या किसी ग्रह के साथ युति बनाते हैं, तो इसका प्रभाव विभिन्न राशि वालों के जीवन पर पड़ता है. ज्योतिष के मुताबिक, मौजूदा समय में सूर्य और बुध (Surya and Budh) मिलकर कर्क राशि में युति (Yuti in cancer) बना रहे हैं. इस युति से वर्गोत्तम बुधादित्य राजयोग (Vargottam Budhaditya Rajyog) का निर्माण हुआ है. इसके प्रभाव से इन राशियों के जातकों को आकस्मिक धन लाभ का प्रबल योग बन रहा है.   



  • मेष राशि: मेष राशि के गोचर कुंडली से वर्गोत्तम बुधादित्य राजयोग का निर्माण चतुर्थ भाव में हुआ है. ज्योतिष में यह भाव माता और भौतिक सुख का स्थान माना गया है. इन्हें नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. वाहन या प्रापर्टी खरीदने के प्रबल योग हैं. इनके मान –सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इन्हें सभी भौतिक सुख प्राप्त होंगे तथा माता के पक्ष से धन लाभ के प्रबल योग भी बने हुए हैं.

  • कर्क राशि: आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में वर्गोत्तम बुधादित्य राजयोग का निर्माण हुआ है तथा आपका धन भाव का स्वामी सूर्य ग्रह बुध के साथ विराजमान है. ऐसे में आपको अचानक धन लाभ होगा. व्यापर में लाभ वृद्धि होगी. मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा. इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी.

  • कन्या राशि: इनके 11वें भाव में वर्गोत्तम बुधादित्य राजयोग का निर्माण हो रहा है. यह लाभ और इनकम का स्थान माना गया है. इनके आय के स्रोत बढ़ेंगे. जिससे इनकी इनकम में वृद्धि होगी. कारोबार में मुनाफा होगा. प्रापर्टी से जुड़े मामले आपके पक्ष में होंगे.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.