Surya Dev: सूर्य देव को जल देते समय कौन सा मंत्र जीवन में दिलाता है तरक्की
Surya Dev: सूर्य देव मंत्र का जाप करने से जीवन में तरक्की मिलती है और भाग्य उदय होता है. इस उपाय से व्यक्ति के जीवन में सफलता के द्वार खुलते हैं. आइए जानते हैं वो जादुई मंत्र कौन से हैं.
Surya Dev: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह, नक्षत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देवता को नवग्रहों का स्वामी बताया गया है. सूर्य ग्रह यश, ग्रह और वैभव का प्रतीक है. सूर्य देव की नियमित पूजा करने से भाग्य का उदय होता है और जीवन में तरक्की मिलती है.
सूर्य मंत्र के फायदे
अगर किसी की कुंडली में सूर्य ग्रह दोष हो तो उसे प्रतिदिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. भगवान सूर्य को अर्घ्य देते समय विशेष मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है. सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं. शास्त्रों के अनुसार सूर्य मंत्र का जाप करना अति लाभकारी बताया गया है. रोजाना सुबह स्नान ध्यान करके सूर्य देव को जल चढ़ाएं और जल चढ़ाते वक्त मंत्र का जाप करें. मंत्र उच्चारण करने से इस व्यक्ति के जीवन में सफलता के द्वार खुलते हैं. जीवन में यश और मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
सूर्य को जल चढ़ाने के साथ रोज इन मंत्रों का भी जाप करें. इससे बल, बुद्धि, विद्या और दिव्यता प्राप्त होगी.
- ऊँ नमो भगवते श्री सूर्याय क्षी तेजसे नम:। ऊँ खेचराय नम:
- ऊँ महासेनाय नम:। ऊँ तमसे नम:।
- ऊँ रजसे नम:। ऊँ सत्वाय नम:।
- ऊँ असतो मा सद्गमय।
- तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतं गमय।
- हंसो भगवाञ्छुचिरूप: अप्रतिरूप:।
- विश्वरूपं घृणिनं जातवेदसं हिरण्मयं ज्योतीरूपं तपन्तम्।
- सहस्त्ररश्मि: शतधा वर्तमान: पुर: प्रजानामुदत्येष सूर्य:।
- ऊँ नमो भगवते श्रीसूर्यायादित्याक्षितेजसे हो वाहिनि वाहिनि स्वाहेति।
- गायत्री मंत्र:- ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।
जल चढ़ाते समय इन बातों का रखें ध्यान
हमेशा उगते सूरज को ही जल चढ़ाना चाहिए. अर्घ्य देने के बाद तीन परिक्रमा ज़रूर लगानी चाहिए. साथ में मंत्र का जाप कर धरती माता के चरण छूने चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, लाल कपड़े पहनकर सूर्य देव को जल चढ़ाना शुभ माना जाता है. अर्घ्य देने से पहले लोटे में पानी में रोली या फिर लाल चंदन डाल दें. फिर उस पानी को सूर्य देव को अर्पित करें. सूर्य को अर्घ्य देते समय आपका मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए. इससे सूर्य की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें - August Career Rashifal 2023: अगस्त में इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, करियर में आएंगी बड़ी चुनौतियां