Surya Dev: आज सूर्य देवता को इन मंत्रों के साथ चढ़ाएं जल रहेंगे तंदुरुस्त, चमकेगा भाग्य
Surya Dev: जग भर को अपने प्रकार से रौशन करने वाले सूर्य देव को जल चढ़ाने से आयु, यश, बल, बुद्धि सब बढ़ती है. आइए जानते हैं सूर्य देवता को जल अर्पित करने के सही नियम के बारे में.
![Surya Dev: आज सूर्य देवता को इन मंत्रों के साथ चढ़ाएं जल रहेंगे तंदुरुस्त, चमकेगा भाग्य Surya Dev Offer water to the Sun God with these mantras you will bless with luck and health Surya Dev: आज सूर्य देवता को इन मंत्रों के साथ चढ़ाएं जल रहेंगे तंदुरुस्त, चमकेगा भाग्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/19/ad539b86e5df86455f8bdd2fdeeb59d41692455601571701_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surya Dev: आज का दिन सूर्य देव को समर्पित को है. रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा विशेष फल प्रदान करने वाली मानी गई है. नवग्रहों के स्वामी सूर्य देवता को माना गया है. जिनकी अराधना करने से और जल चढ़ाने से व्यक्ति को आयु , विद्या,यश, बल ,सब हासिल होता है. शास्त्रों में भी सूर्य देवता को जल चढ़ाने का विशेष महत्व बताया गया है. धार्मित मान्यताओं के अनुसार, नियमित रूप से सूर्य देव को अर्घ्य देने से समाज में मान सम्मान बढ़ता है, खूब तरक्की मिलती है, स्वास्थ्य दुरुस्त रहता है, तेज आता है, साथ ही कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है.
वहीं कहा जाता है कि यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं है या आए दिन कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में रोजाना सुबह सूर्य देव को जल देना चाहिए. सूर्य देव को जल चढ़ाने के लिए कुछ विशेष नियम, तरीके और मंत्र हैं जिनसे सूर्य देव जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अतिरिक्त कृपा बनती है.
सूर्य देव को जल चढ़ाने का सही तरीका-
1. सूर्य देव को जल हमेशा सूर्योदय के समय ही चढ़ाना चाहिए.
2. इस बात का ध्यान रखें कि जल चढ़ाते वक्त हमेशा तांबे के लोटे का इस्तेमाल करें.
3. सूर्य को जल देते समय अपना मुख पूर्व दिशा की ओर रखें.
4.जल अर्पित करते से तांबे के लोटे में अक्षत, रोली, फूल इत्यादि डाल दें, उसके बाद सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं.
5. सूर्य को जल देते समय 'ऊं आदित्य नम: मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करें.
6. मन-मस्तिष्क में तेज हासिल करने के लिए सूर्य देव को जल चढ़ाने के बाद जो जल जमीन पर गिरता है उसे लेकर अपने मस्तक पर लगा लें. कहा भी जाता है कि ऐसा करने से सूर्य देव आपकी सारी इच्छाएं पूरी करेंगे.
अगर आपका सूर्य कमजोर है तो तांबे के लोटे में रोली, लाल फूल डालकर 'ऊं आदित्य नम: के साथ नियमित रूप से सूर्य देवता को जल अर्पित करें. निश्चिचत रूप से आपको लाभ मिलेगा.
सूर्य देव के प्रभावी मंत्र
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणि सूर्याय नम:
ॐ भास्कराय नमः
ॐ अर्काय नमः
ॐ सवित्रे नमः
ये भी पढ़ें - Nag Panchami 2023: नाग पंचमी पर करें इन मंत्रों का जाप, संकटों का होगा अंत, शिव की बरसेगी कृपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)