Surya Puja: पंचांग के अनुसार 05 सितंबर 2021, रविवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. धार्मिक दृष्टि से आज का दिन सभी के लिए बहुत ही महत्ववूर्ण है. ज्योतिष शास्त्र मेें रविवार का दिन सूर्य देव का प्रिय दिन माना गया है. इसीलिए रविवार को सूर्य देव की विशेष पूजा का विधान बताया गया है.
आज का रविवार क्यों है खास?
05 सितंबर को रविवार का दिन है. आज का रविवार सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही उत्तम है. पंचांग के अनुसार इस दिन चतुर्दशी की तिथि है. चतुर्दशी की तिथि भगवान शिव को समर्पित है. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है. मासिक शिवरात्रि में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. यानि आज के दिन भगवान शिव और सूर्य देव की पूजा का विशेष संयोग बना हुआ है.
सूर्य का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा यानि अधिपति माना गया है. सूर्य आत्मा के कारक है. सूर्य को उच्च पद और लोकप्रियता का कारक भी माना गया है. जन्म कुंडली में सूर्य जब शुभ होते हैं तो व्यक्ति को जॉब, व्यापार, राजनीति, बिजनेस आदि में तो विशेष स्थिति प्रदान करते ही हैं, साथ साथ व्यक्ति को लोकप्रिय भी बना देते हैं. यानि व्यक्ति को फेमस बनाने में सूर्य की विशेष भूमिका है.
सूर्य पूजा
जन्म कुंडली में शुभ जब कमजोर और अशुभ होते हैं तो व्यक्ति सफलता मिलने में दिक्कत आती है. आत्मविश्वास में भी कमी आती है. इसके साथ ही प्रतिभा होने के बाद भी उसके महत्व को सामने वाले जान नहीं पाते हैं. इस स्थिति में सूर्य के उपाय करने चाहिए. रविवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए. सूर्य नमस्कार करें, सूर्य को पिता भी माना गया है. सूर्य को शुभ बनाए रखने के लिए पिता की विशेष सेवा करनी चाहिए. इसके साथ ही इन मंत्रों का जाप करना चाहिए-
- ॐ सूर्याय नम:
- ॐ भास्कराय नम:
Shani Vakri 2021: शनि देव चलने जा रहे हैं अब सीधी चाल, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत