Surya Dev Puja on sunday: संपूर्ण ब्रह्मांड को अपने प्रकाश से आलोकित करने वाले सूर्य देव भगवान को रोज सुबह प्रणाम करना चाहिए. सूर्य देव एक ऐसे देवता हैं जो प्रतिदिन दर्शन देते हैं. इनकी कृपा दृष्टि प्राप्त करने के लिए रविवार के दिन सूर्य भगवान का विधिवत पूजा पाठ करके जल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान सूर्य की कृपा हमारे परिवार पर बनी रहती है. कारोबार में वृद्धि होती है और शरीर निरोगी होता है. उगते हुए सूरज को प्रणाम करना उन्नति का निशानी होता है. इसीलिए सुबह-सुबह स्नान करके उगते सूर्य को देखना चाहिए. इससे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.


सूर्य देव के पूजा की विधि


सूर्य देव की पूजा करने के लिए प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके तांबे की थाली में कुमकुम ,लाल चंदन, लाल फूल, चावल, दीपक आदि रखकर सुबह-सुबह सूर्यदेव के समक्ष प्रस्तुत हो जाना चाहिए. रोज दिखाई देने वाले सूर्य देव को लाल चंदन और लाल फूल चढ़ाएं. तांबे के थाली में ही दीपक जलाकर भगवान सूर्य की आरती करें. तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल चंदन का पाउडर डाल दें. लोटे में लाल फूल भी डाला जाता है.


अब थाली में दीपक और लौटा रख कर एक बार सूर्य देव की आरती करें. बाद में लौटे के जल से सूर्य देव को ऊं सूर्याय नमः कहते हुए, अर्घ्य र्दें. सूर्य को जल समर्पित करते समय लोटे को इतना ऊंचा उठाएं कि आपका प्रतिबिंब जल की धारा पर न पड़े. उगते हुए सूर्य को प्रणाम करने से उसका दर्शन करने से हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. हमारी दिनचर्या नियमित बनती है. कारोबार में सफलता प्राप्त होती है. इसके लिए प्रातः काल उठकर सूर्यदेव को नमन करना चाहिए.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.