Surya Gochar 2022, Shani Gochar 2022: पंचांग के अनुसार सूर्य का राशि परिवर्तन 16 जुलाई को हुआ था जबकि इसके पहले शनि का राशि परिवर्तन 12 जुलाई को हुआ था. सूर्य देव 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश किये थे वहीं शनि 12 जुलाई को कुंभ राशि से निकल कर मकर राशि में गोचर किये हैं. ज्योतिष गणना के मुताबिक़ ये दोनों महत्वपूर्ण ग्रह एक दूसरे के सातवें भाव में विराजमान हैं. इन दोनों महत्वपूर्ण ग्रहों के राशि परिवर्तन एवं सातवें भाव में होने से एक अद्भुत योग समसप्तक योग का निर्माण हुआ है. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन से या उनकी चाल परिवर्तन से सभी राशियों पर प्रभाव पड़ता है.



  • मिथुन राशि:  यह समसप्तक योग मिथुन राशि के जातकों  के लिए अच्छा समय लेकरआया है. इनकी आर्थिक आय बढ़ेगी. नौकरी में तरक्की होगी और व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. निवेश के लिए समय अच्छा है. निवेश करने वाले जातकों को अच्छा लाभ मिलेगा.

  • कर्क राशि: यह समसप्तक योग कर्क राशि वालों की आय में वृद्धि कराएगा. जो लोग सरकारी नौकरी कर रहें हैं उनके लिए यह समय  विशेष रूप से लाभप्रद होगा. जो लोग नौकरी तलाश रहे हैं. उन्हें उन्हें नौकरी मिल सकती है.

  • तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. इन्हें हर कार्यों में सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर सम्मान मिलेगा. आय में बढ़ोत्तरी होगी जो लोग करियर बनाने के प्रयास में हैं. उन्हें सफलता मिलेगी. व्यापार में अधिक मुनाफा मिलेगा.

  • मीन राशि: शनि और सूर्य की स्थिति से बना समसप्तक योग इस राशि के जातकों के लिए शुभ समय लेकर आया है. इन्हें करियर में सफलता मिलेगी जो नौकरी की तलाश में है उन्हें जॉब मिलेगा. और जो जॉब कर रहें हैं उन्हें  प्रमोशन मिल सकता है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.