Surya Gochar 2022, Sun Transit in Sagittarius: ग्रहों के राजा सूर्य देव 16 दिसंबर को राशि परिवर्तन करने जा रहें. सूर्य जब राशि परिवर्तन करते हैं तो संक्रांति का निर्माण होता है. सूर्य जिस राशि में प्रवेश करते हैं, तो उसी राशि के नाम की संक्रांति होती है. पंचांग के अनुसार, सूर्य का धनु राशि में प्रवेश 16 दिसंबर को शुक्रवार को 9 बजकर 38 मिनट पर होगा. इसके साथ ही खरमास या धनुर्मास प्रारंभ हो जायेगा और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जायेगी.


यह रोक एक माह यानी 15 जनवरी 2023 तक रहेगी. इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य जैसे वैवाहिक आयोजन,  मुंडन, सगाई, गृह प्रवेश, तिलकोत्सव, भूमि पूजन आदि  नहीं होंगे. इसके बाद जब सूर्यदेव उत्तरायण होकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो शुभ लग्न की शुरुआत होगी और वैवाहिक आयोजन शुरू होंगे. पंचांग के मुताबिक विवाह के शुभ मुहूर्त 25 जनवरी से शुरू होंगे और 27 जून 2023 तक चलते रहेंगे.  


खरमास/ धनुर्मास का महीना होता है धर्म, आराधना और तीर्थ यात्रा का माह


हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, धर्नुमास धर्म आराधना और तीर्थ यात्रा का महीना होता है. सूर्य की धनु की संक्रांति को पौष मास कहा जाता है. पौष का महीना सूर्य की उपासना के लिए विशिष्ट होता है. मान्यता है कि इस दौरान सूर्य की उपासना करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.


वेंकटेश मंदिर में एक माह तक चलता है धनुर्मास उत्सव


हर साल वेंकटेश मंदिर में धनुर्मास उत्सव का आयोजन किया जाता है जो एक माह तक चलता है. इस बार धनुर्मास में ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के राजकुमार बुध एक ही राशि धनु में एक साथ होंगे. राजा और युवराज एक साथ होने से विभिन्न राशियों पर इसका सकारात्मक पडेगा. इसका सबसे अधिक लाभ वृषभ, कन्या, धनु और मिथुन राशि वालों को मिलेगा.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.