Surya Gochar in Libra: सूर्य ग्रह तुला राशि में करने वाले हैं गोचर, इन राशियों को रहना होगा सावधान
Surya Gochar 2022: सूर्य देव 17 अक्टूबर को राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. ये कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे. इसके प्रभाव से इन राशियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
Surya Gochar 2022: ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. ये हर महीने अपनी राशि बदलते है. सूर्य देव अक्टूबर माह में राशि परिवर्तन करने जा रहें हैं. ये 17 अक्टूबर 2022 की शाम 7.09 बजे बुध की राशि कन्या से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होंगी. परंतु निम्नलिखित राशियों पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ेगा. जिसके कारण इन राशि के जातकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडेगा. आइये जानें इन राशियों के बारे में:
तुला में सूर्य गोचर से इन्हें होगा नुकसान
मेष राशि: इन जातकों को सूर्य गोचर काल में पारिवारिक विवाद का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर बॉस और सहयोगियों से विवाद की स्थिति बन सकती है. किये गए कार्यों का रिजल्ट देर से मिलेगा.
कर्क राशि: सूर्य के तुला राशि में प्रवेश से इन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है. कार्यस्थल पर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं.
मिथुन राशि: गोचर काल में इन्हें कार्य को पूरा करने में परेशानी हो सकती है. इन्हें धन हानि के योग बने हैं. व्यापार में लाभ देरी से मिलेगा.
कन्या राशि: खर्च बढ़ने से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए बजट के अनुसार खर्च करें. सोच समझ कर ही निवेश करें. संभलकर रहें अन्यथा दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.
तुला राशि: सूर्य गोचर से इन जातकों को धन हानि हो सकती है. इससे इनमें आत्मविश्वास की कमी रहेगी. करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. सेहत ख़राब हो सकता है. कोई त्वचा रोग परेशान कर सकता है.
वृश्चिक राशि: कार्यस्थल पर विरोधी सक्रिय रहेंगे. जिससे हानि हो सकती है. व्यापार में मुनाफा कम हो सकता है. लोन लेने से बचें.
कुंभ राशि: सूर्य गोचर कार्यस्थल पर आपके लिए समस्या पैदा करेगा. कोई भी नया काम शुरू न करें अन्यथा हानि की अधिक संभावना है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.