Surya Gochar 2022:  ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. ये हर एक महीने पर राशि का परिवर्तन करते हैं. इनके राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियां प्रभवित होती है. पंचांग के मुताबिक सूर्य कल यानी 17 अगस्त दिन बुधवार को  सुबह 07 बजकर 37 मिनट पर कर्क राशि से निकलकर स्वराशि सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और 17 सितंबर तक यहाँ पर विराजमान रहेंगे. उसके बाद कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के सिंह राशि में गोचर से इन राशियों की किस्मत खुल जायेगी. इन पर मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी. इनके सुख-समृद्धि और धन संपत्ति में वृद्धि होगी. सूर्य का राशि परिवर्तन करने से इन जातकों को लाभ होने वाला है.


वृषभ राशि: सूर्य का सिंह राशि में गोचर आपके लिए शुभ होगा. इन जातकों के लिए नए वाहन या नई संपत्ति खरीदने के योग बन रहें हैं. इन्हें कार्य क्षेत्र में यश और कीर्ति मिलेगी. समाज में मान- सम्मान बढेगा.


सिंह राशि: ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य हैं. स्वराशि में ही सूर्य गोचर इन जातकों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगा. इनके प्रभाव में वृद्धि होगी. नौकरी में तरक्की हो सकती है. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा. इससे इन जातकों कीआर्थिक स्थिति बेहतर होगी.


कन्या राशि: सूर्य का गोचर आपको विदेश यात्रा करा सकता है. नौकरी और व्यापार में अधिक धनलाभ के योग बने हुए हैं. इस दौरान आपको सरकार या विदेश से धन लाभ होगा.


धनु राशि: सूर्य का सिंह राशि में गोचर धनु राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ समय लेकर आया है. जो लोग नौकरी पेशा से जुड़े हुए हैं. उन्हें अपने क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. सूर्य देव की कृपा से इन्हें हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी.


कुंभ राशि: सूर्य के राशि परिवर्तन से इन जातकों को शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. आपके यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. सेहत ठीक रहेगी.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.