Surya Gochar 2022: 16 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य गोचर, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, रहें अलर्ट
Surya Gochar 2022: वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार सूर्य देव 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य गोचर से कई राशियों को लाभ मिलेगा, लेकिन इन 3 राशियों को संभलकर रहना होगा.

Surya Gochar 2022, Sun Transit Sagittarius Negative Effect: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. ये हर महीने अपनी राशि बदलते है. सूर्य देव के राशि परिवर्तन का असर सभी राशि के लोगों के जीवन पर पड़ता है. पंचांग के मुताबिक, सूर्य देव 16 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 38 मिनट तक धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. यह साल 2022 का सूर्य का आखिरी राशि परिवर्तन होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार सूर्य जब राशि परिवर्तन करते हैं तो उस राशि परिवर्तन को संक्रांति कहते हैं. सूर्य जिस राशि में प्रवेश करते हैं. उसी के नाम पर वह संक्रांति कहते हैं.
चूंकि सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसलिए इसे धनु संक्रांति कहा जाएगा. सूर्य ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन निम्नलिखित राशियों पर इसका अशुभ प्रभाव पड़ेगा. जिसके कारण इन राशि के जातकों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सूर्य के गोचर करने से इन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
इन राशियों को रहना होगा सावधान
वृषभ राशि : सूर्य का गोचर वृषभ राशि के 8वें भाव में होने जा रहा है. यह भाव धन का भाव होगा. ऐसे में सूर्य की दृष्टि धन भाव में होने से खर्चे बढ़ सकते हैं. इनकम में कमी हो सकती है. वहां चलते समय सावधान रहना होगा अन्यथा खतरा हो सकता है. अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. अन्यथा रिश्तों में खटास आ सकता है. इसलिए इन लोगों को सूर्य गोचर से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.
कन्या राशि : इन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर केवल अपने काम से काम रखें. इधर-उधर की बातों में आने से परेशानियां हो सकती हैं.
मकर राशि : सूर्य गोचर के दौरान किसी प्रकार के निवेश से बचें क्योंकि धन हानि के योग बने हैं. कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें
Shukra Gochar 2022: शुक्र गोचर कल, मिथुन समेत ये 5 राशि वाले रहें अति सावधान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

