Surya Rashi Parivartan 2022: हिंदू धर्म में सूर्य को देवता माना गया है. मान्यताओं के अनुसार, इनसे लोगों के जीवन में बल और ऊर्जा की प्राप्ति होती है. ज्योतिष के अनुसार, प्रत्येक ग्रह का राशि परिवर्तन एक निश्चित समय के बाद होता रहता है अर्थात सभी ग्रह एक समयांतराल के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते है. इसे ही राशि गोचर कहते हैं. पंचांग के अनुसार सूर्यदेव 17 अगस्त को अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश कर चुके हैं. सूर्य के अपनी राशि में आने से इन राशि वालों पर प्रभाव पड़ेगा. इन्हें धन लाभ होगा. इन राशियों पर सूर्य की असीम कृपा होगी.

  


खुलें हैं इन राशियों की तरक्की के नए रास्ते


कर्क राशि: सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश कर्क राशि वालों के लिए बेहद शुभ समय लेकर आया है. इस दौरान इन्हें धन लाभ होगा. तरक्की के नए –नए रास्ते खुल रहें हैं. जो लोग बिजनेस से जुड़े हुए हैं, उन्हें व्यापार में लाभ होगा. वहीं जो लोग नौकरी पेशे से जुड़े हैं, उन्हें अब कभी भी गुड न्यूज मिल सकती है. कर्क राशि के जातक अपने परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. अच्छे और भले लोगों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे. आपने जो मार्ग अपनाया है, वे आपके लिए आय के नए साधन बनेंगे.


तुला राशि: तुला राशि के जो जातक नौकरी पेशे से जुड़े हुए हैं. उनके काम और अधिकार में वृद्धि होगी. धन लाभ के मामले में लकी रहेंगे. व्यापार से जुड़े लोगों को सूर्य गोचर के कारण मुनाफे में कई गुना वृद्धि होगी. अधिक धन लाभ से इस राशि के जातकों का मनोबल बढ़ेगा. प्रेमी-प्रेमिका के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे. इस दौरान किसी शुभ कार्य में शामिल हो सकते हैं.


वृश्चिक राशि: सूर्य गोचर के असर से वृश्चिक राशि के जातकों को तगड़ा मुनाफा होगा. उन्हें करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. नई नौकरी और प्रमोशन के प्रबल योग बने हैं. वैवाहिक संबंध सुखद रहेंगे. कार्य क्षेत्र पर आपके काम की तारीफ होगी.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.