(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surya Gochar 2022: शनि की राशि मकर में सूर्य देव करेंगे प्रवेश, 4 राशि वालों को धन लाभ की प्रबल संभावना
Surya Rashi Parivartan January 2022: 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसलिए इस दिन मकर संक्रांति (Makar Sankranti) भी मनाई जाएगी.
Surya Rashi Parivartan 2022: सूर्य ग्रह अधिकार, शक्ति और यश का प्रतीक माना जाता है और ये सभी नौ ग्रहों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली ग्रह है. 14 जनवरी को सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसलिए इस दिन मकर संक्रांति (Makar Sankranti) भी मनाई जाएगी. मकर राशि में सूर्य के गोचर से कई जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है. जानिए किन 4 राशि के लोगों के लिए ये अवधि सबसे शानदार साबित होगी.
मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर लाभप्रद साबित होगा. आपको करियर में तरक्की मिलेगी. अटके हुए काम बनने के आसार रहेंगे. अनेक माध्यमों से धन कमाने में सफल रहेंगे. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. आपके प्रयासों से आप अच्छा लाभ प्राप्त करने में इस दौरान सफल रहेंगे. पदोन्नति और वेतन वृद्धि की प्रबल संभावना है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सिंह राशि: सूर्य का गोचर आपके लिए लाभप्रद साबित होगा. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अपार सफलता मिलने की संभावना है. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहेगी. सूर्य गोचर की इस अवधि में आपकी आय बढ़ेगी. इस दौरान आपको मनोवांछित धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. प्रेम जीवन इस दौरान सुखद और आनंदमय रहने की संभावना है.
कन्या राशि: करियर के लिहाज से ये गोचर शानदार साबित होगा. पदोन्नति के योग बन रहे हैं. कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी. कोई ऐसी जिम्मेदारी मिल सकती है जिससे भविष्य में अच्छा लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. आर्थिक दृष्टि से ये समय काफी अच्छा दिखाई दे रहा है. निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त करने में आप सफल रहेंगे.
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए यह अवधि अनुकूल रहने की संभावना है। आप धन संचय कर पाने में सफल रहेंगे. इस दौरान आपको अपने हर काम में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है. भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: