Sun Transit 2022, Surya Rashi Parivartan 2022, Kanya Rashifal: सूर्य राशि परिवर्तन ज्योतिष शास्त्र में बेहद अहम माना गया है. सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इसे संक्रांति कहा जाता है. इस बार यानि आने वाली 17 सितंबर 2022, शनिवार के दिन सूर्य, सिंह राशि को छोड़कर कन्या राशि में गोचर करेगें.


कन्या राशि में मचेगी हलचल (Sun Transit in Virgo 2022)
कन्या राशि में सूर्य के परिवर्तन से बड़ी हलचल मचेगी. सूर्य को ग्रहों का अधिपति माना गया है. जब एक राजा स्थान परिवर्तन करता है तो ये विशेष हो जाता है. राजा जब राशि परिवर्तन करता है तो उस पर सभी की दृष्टि रहती है कि आखिर अब क्या होगा? 


बुधादित्य योग बनेगा (What is Budhaditya Yoga and how is it formed)
कन्या राशि में सूर्य के गोचर से बुधादित्य योग का निर्माण होगा. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और बुध ग्रह की जब युति बनती है तो ये योग बनता है. इस योग की गिनती ज्योतिष शास्त्र के शुभ योगों में की जाती है. 


बुधादित्य योग का फल (Budhaditya Yoga)
बुधादित्य योग को धन, वैभव, मान सम्मान, पद और सफलता प्रदान करने वाला माना गया है. कन्या राशि का स्वामी स्वयं बुध है. जब कोई ग्रह अपनी ही राशि में विराजमान होता है तो ये राजयोग की तरह फल प्रदान करता है. अब यहां पर सूर्य आ रहे हैं, जिसकी वजह से बुधादित्य योग बन रहा है तो कन्या राशि वालों को इसका लाभ दोगुना मिलने जा रहा है.


कन्या संक्रांति 2022 (Kanya Sankranti 2022)
पंचांग के अनुसार 17 सितम्बर 2022 सूर्य का गोचर कन्या राशि में सुबह 07 बजकर 11 मिनट पर होगा. सूर्य जब कन्या राशि में आता है तो इसे कन्या संक्रांति कहा जाता है. इस दिन दान, स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. 


कन्या राशिफल 2022 (Virgo Horoscope 2022)
कन्या राशि वालों के लिए यह योग उत्तम फल प्रदान करने वाला साबित होगा. बुध अभी वक्री हैं. लेकिन इस योग का फल कुछ क्षेत्रों में अच्छा प्राप्त होगा-


करियर (Career Horoscope)- कन्या राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर तरक्की प्रदान करेगा. इस दौरान ऑफिस में आपके काम को वरियता मिलेगी. आपके काम को सराहा जाएगा. दूसरे लोग आपके काम को नोटिस करेंगे. बॉस की कृपा प्राप्त होगी. जो लोग जॉब बदलना चाहते है उन्हें अच्छे अवसर मिल सकते हैं.


बिजनेस (Business Horoscope)- कन्या राशि वालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन लाभ की स्थिति बन सकती है. नई डील फाइनल हो सकती है. अटके पड़े काम पूरे होंगे. व्यापार में कुछ नया करना चाहते हैं या परिवर्तन करना चाहते है तो उसके लिए भी यह समय अच्छा साबित हो सकता है.


लव लाइफ (Love Horoscope)- कन्या राशि वालों को लव रिलेशनशिप पर ध्यान देना होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आपसी मतभेद दूर होंगे और आनंद की अनुभूति करेगें.


निवेश (Investment)- कन्या राशि वालों के लिए यह समय भविष्य को ध्यान में रखते हुए निवेश के लिए अच्छा है. शेयर बाजार में पूंजी सोच समझ कर लगाएं. बेहतर यही होगा कि किसी जानकार की राय लें. जल्दबाजी में हानि हो सकती है. भूमि, भवन में खरीद सकते हैं या प्लानिंग कर सकते हैं.


शिक्षा (Education)- कन्या राशि वालों को शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वे अपने कोर्स को समय पर पूरा कर सकेगें. लक्ष्य में सफलता मिलेगी. कुछ नए कोर्स भी कर सकते हैं.


इन दो ग्रहों के खराब होने से बार-बार मिलता है जीवन में धोखा, ऐसे करें ठीक


Dussehra 2022 Date: कब है दशहरा 2022 ? जानें विजयादशमी की डेट, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.