Surya Gochar 2023, Sun Transit in Aquarius effect: सभी ग्रह एक निर्धारित समय के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. जिनका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है. ग्रहों के राजा सूर्य अपने पुत्र एवं न्यायाधिकारी व कर्मफलदाता शनि के घर कुंभ राशि में 13 फरवरी 2023 (Surya Gochar 2023 Date)  को प्रवेश करने वाले हैं.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य और शनि में शत्रुता का भाव रहता है. ऐसे में जब सूर्य शनि के घर में गोचर कर रहें हैं, तो इसका असर कुछ राशियों के लोगों के लिए अशुभ होगा तो कुछ किए लिए बेहद शुभ होने वाला है. इस दौरान सूर्य गोचर के शुभ प्रभाव से इन राशि वालों की किस्मत खुल जायेगी. इनके धन और संपदा में वृद्धि होगी. आइये जानें इस दौरान किन राशियों के लोगों को सर्वाधिक लाभ होगा.


कुंभ में सूर्य गोचर से इन राशियों की खुलेगी किस्मत


मेष राशि: कुंभ राशि में सूर्य गोचर मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस दौरान इनकी इनकम के स्रोत बढ़ेंगे और धनलाभ होगा. इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आय के क्षेत्र में उन्नति दिखाई देगी. सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे.


मकर राशि: सूर्य राशि परिवर्तन का असर मकर राशि वालों पर सकारात्मक रहने वाला है. कुंभ राशि में सूर्य गोचर के दौरान इन्हें अचानक धन मिलेगा. इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के नए स्रोत खुलेंगे. जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी इस अवधि में नौकरी मिलने में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार करने वाले लोगों का मुनाफा बढ़ेगा. उन्हें कोई व्यापारिक डील मिल सकती है.


सिंह राशि: कुंभ में सूर्य गोचर सिंह राशि के लोगों के लिए शुभ समय लेकर आ रहा है. गोचर की अवधि में दोस्तों के साथ समय अच्छा बीतेगा. व्यापार का विस्तार हो सकता है. इससे उनके मुनाफे में वृद्धि होगी. साझेदारी में शुरू किए गए व्यापार में सफलता और धनलाभ के योग बन रहे हैं.


यह भी जान लेंजानकारी के लिए बता दें कि सूर्य 14 जनवरी को 8 बजकर 21 मिनट पर धनु राशि से निकलकर शनि के स्वामित्व वाली राशि मकर राशि में प्रवेश किये थे. इसके साथ ही मकर संक्रांति शुरू हो गई. सूर्य देव मकर राशि में 13 फरवरी 2023 तक विराजमान रहेंगे. उसके बाद यानी 13 फरवरी को ही सूर्य मकर राशि से निकलकर शनि के दूसरे घर कुंभ में प्रवेश करेंगे. यहां पर शनि 17 जनवरी प्रवेश किये थे.


यह भी पढ़ें 


Shani Dev: आज शनि अस्त होकर इन राशियों की पलट सकते हैं किस्मत, करें ये उपाय होंगे

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.