Surya Gochar 2023: आज सूर्य के तुला राशि में गोचर से बनेगा क्रूर योग, इन 4 राशियों को होगा भारी नुकसान
Sun Transit In Libra: आज सूर्य का गोचर हो रहा है. ज्योतिषीय दृष्टि से सूर्य के इस गोचर को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूर्य का ये गोचर कुछ राशियों के लिए अशुभ रहने वाला है.
Surya Gochar: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है. सूर्य सत्ता, राजकीय गुणों और सिद्धांतों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं. सूर्य स्वभाव से उग्र ग्रह है. कुंडली में मजबूत सूर्य व्यक्ति को जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और तेज बुद्धि देता है. वहीं सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो जातक का जीवन परेशानियों से भर जाता है. आज 18 अक्टूबर 2023 की दोपहर 01 बजकर 18 मिनट पर सूर्य कन्या से तुला राशि में गोचर करेंगे.
सूर्य के गोचर से बनेगा क्रूर योग
सूर्य का ये गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत नकारात्मक रहने है. इस गोचर के दौरान सूर्य तुला राशि के लग्न भाव में उपस्थित रहेंगे. यहां पहले से मौजूद मंगल और केतु, सूर्य के साथ मिलकर त्रिग्रही योग बनाएंगे. ज्योतिष में इन तीनों ग्रहों क्रूर माना गया है. ज्योतिषीय भाषा में इसे क्रूर त्रिग्रही योग कहा जाता है. ज्योतिषीय दृष्टि से इन तीनों क्रूर ग्रहों का तुला राशि में एकसाथ होने से कुछ राशियों को भारी नुकसान होने की आशंका है.
मेष राशि (Aries)
सूर्य के तुला राशि में गोचर करने से मेष राशि के लोगों के पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल मचने वाली है.यह गोचर आपके लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. घर में लोगों के बीच खटपट बढ़ सकती है. करियर में भी आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के गोचर से अपने वरिष्ठ अधिकारियों के गुस्से के शिकार हो सकते हैं. आपको हर काम में देरी से परिणाम मिलेंगे. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)
सूर्य का तुला राशि में गोचर करना वृषभ राशि के लोगों के लिए भी ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है. इस गोचर के प्रभाव से वृषभ राशि के लोगों की सेहत में गिरावट आने की आशंका है. इस समय इस राशि के लोगों की सड़क दुर्घटना होने की भी आशंका है. इसलिए बेहतर होगा कि आप इस समय कोई भी वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतें. जिन लोगों ने कर्ज ले रखा हैं, उनके लिए यह समय बहुत कठिन साबित हो सकता है. आपको कोर्ट कचहरी तक के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का तुला राशि में आना ज्यादा शुभ साबित नहीं होगा. सूर्य के स्थान परिवर्तन के कारण आपकी सेहत में गिरावट आएगी. किसी कानूनी मामले में फंस सकते हैं. आपको हर मामले में बहुत ज्यादा संभलकर चलना होगा. सेहत को लेकर आप किसी भी तरह से कोई लापरवाही न करें वरना अस्पताल जाने तक की नौबत आ सकती है. परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद हो सकता है. भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस गोचर के प्रभाव से वृश्चिक राशि के लोगों को शारीरिक और आर्थिक नुकसान पहुंच सकता है. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. गोचर काल में वृश्चिक राशि के लोगों को ज्यादा गुस्सा आने की आशंका है. आपके कई काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं. पारिवारिक जीवन के लिए भी यह समय ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ आपका मनमुटाव बढ़ सकता है. रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें
Shani Amavasya 2023: शनिश्चरी अमावस्या पर आज इन राशियों को मिलेगा शनि देव का आशीर्वाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.