Surya Gochar Effects: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. सूर्य 17 सितंबर को सिंह राशि से निकलकर बुध की राशि कन्या में गोचर कर चुके हैं. सूर्य यहां 18 अक्टूबर 2023 तक रहने वाले हैं. सूर्य को आत्मा, पिता, सरकार, शक्ति और अधिकार का कारक माना जाता है. सूर्य का ये गोचर कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद नकारात्मक परिणाम लाया है. आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से किन राशि के लोगों को अगले 1 महीने तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.


मिथुन राशि (Gemini)


मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य उनके चौथे भाव में हुआ है. चौथे भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है. अगले एक महीने तक मिथुन राशि के जातक मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. घर की परिस्थितियां या आसपास का माहौल आपको तनाव बढ़ाने का काम कर सकता है. इस समय अवधि में आपको माता को लेकर कुछ परेशानियां या चिंताएं देखने को मिल सकती हैं. इस समय आपको कोई सीने से संबंधित परेशानी हो सकती है. सूर्य के इस गोचर के समय आपको सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.



सिंह राशि (Leo)


सिंह राशि वालों के लिए सूर्य ने आपके दूसरे भाव में गोचर किया है. दूसरे भाव में सूर्य के गोचर को नकारात्मक परिणाम देने वाला माना जाता है. इस गोचर के प्रभाव से आपके जीवन में परेशानियां तो बढ़ेंगी लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा. आपके आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है. परिजनों के साथ किसी बात पर वाद- विवाद बढ़ सकता है. पारिवारिक असामंजस्य देखने को मिल सकता है. सेहत का विशेष ध्यान रखें.


कन्या राशि (Virgo)


कन्या राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली में द्वादश भाव के स्वामी हैं और यह गोचर करके आपके पहले भाव में गए हैं. पहले भाव में सूर्य के गोचर को रोग देने वाला माना जाता है. अगले एक महीने तक आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. सिर दर्द, बुखार या हल्की-फुल्की चोट लगने जैसी समस्या भी हो सकती है. सूर्य के इस गोचर के चलते आप गुस्सैल स्वभाव के हो सकते हैं. आपको क्रोध ज्यादा आ सकता है. इस दौरान आपमें अहंकार की भावना भी बढ़ सकती है. ऑफिस में लोगों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं.


कुंभ राशि (Aquarius)


कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली में सप्तम भाव के स्वामी हैं और इन्होंने आपके अष्टम भाव में गोचर किया है. गोचर शास्त्र के अनुसार, अष्टम भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं कहा जाता है. इसके प्रभाव से आपको रोजगार के मामलों में कठिनाइयां आ सकती हैं. अगर आप व्यापारी या व्यवसायी हैं तो सूर्य का यह गोचर आपको कुछ हद तक कठिनाइयां दे सकता है. इस दौरान दांपत्य जीवन से संबंधित मामलों में भी आपको कुछ परेशानियां रह सकती हैं. इस अवधि में अपने सेहत का बहुत ख्याल रखने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें


सितंबर का महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद लकी, करियर में होगी खूब तरक्की


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.