Surya Gochar: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को नवग्रहों का राजा कहा जाता है. वह आत्मा, पिता, सरकार, शक्ति और अधिकार के कारक माने जाते हैं. कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति मनुष्य को सम्मान और सफलता दिलाती है. सूर्य महाराज को एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करने में एक माह का समय लगता हैं. सूर्य 17 सितंबर 2023 की सुबह 07 बजकर 11 मिनट पर  कन्या राशि में गोचर करेंगे. सूर्य का ये गोचर कुछ राशियों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


तुला राशि (Libra)


सूर्य का गोचर तुला राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहने वाला है. इस राशि के जातकों को रुपए-पैसों से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सूर्य का गोचर आपके लिए कई नकारात्मक परिणाम लाया है. इस दौरान आपका धन कहीं फंस सकता है. निवेश में भी हानि हो सकती है. इस राशि के जो लोग किसी बिजनेस से जुड़े हैं उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. घर में सदस्यों के साथ मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है.



कुंभ राशि (Aquarius)


इस राशि के स्वामी शनि हैं और अपने पिता सूर्य देव के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं माने जाते हैं.  सूर्य के राशि परिवर्तन से कुंभ राशि के लोगों को नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. कुंभ राशि के लिए यह गोचर शुभ नहीं रहने वाला है. इस गोचर में आप के द्वारा लिए गए सारे फैसले गलत साबित होंगे. घर में भाई-बहनों के साथ आपके मतभेद बढ़ सकते हैं. सूर्य के नकारात्मक प्रभाव से आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है.


मीन राशि (Pisces) 


सूर्य गोचर मीन राशि वालों के पारिवारिक जीवन पर विपरीत प्रभाव डालेगा. जीवनसाथी के साथ आपका गंभीर मतभेद हो सकता है. आप आर्थिक तंगी से भी घिर सकते हैं. यह गोचर आपको शारीरिक और मानसिक दोनों ही तौर पर परेशान कर सकता है. आपकी तबियत बिगड़ सकती है. इस समय आपकी वाणी भी कठोर हो सकती है जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है. ऑफिस में काम का दबाव आप पर काफी बढ़ सकता है. 


ये भी पढ़ें


व्लादिमीर पुतिन की सफलता के पीछे उनका ये खास नंबर, अंक ज्योतिष से जानें इस मूलांक की खास बातें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.