Surya Gochar 2025: कुंभ राशि में बड़ी हलचल, बुध के बाद ग्रहों के राजा सूर्य की एंट्री
Surya Gochar 2025: ग्रहों के राजकुमार सूर्य आज अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जानते हैं किन राशियों के साथ मिलकर कुंभ राशि में सूर्य राशि में हलचल मचाने वाले हैं.

Surya Gochar 2025: शनि की राशि कुंभ में बड़ी हलचल होने वाली है.11 फरवरी 2025, मंगलवार को बुध ने अपनी चाल में परिवर्तन किया, और शनि की राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वहीं ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन भी जल्द होने वाला है. सूर्य हर 30 दिन के बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य भी जल्द कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं.
कब होगा सूर्य का कुमभ राशि में गोचर?
पंचाग के अनुसार 12 फरवरी, 2025 बुधवार को रात 10:03 मिनट पर सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिसे हम सूर्य संक्रांति के नाम से जानते हैं. सूर्य कुंभ राशि में 14 मार्च 2025, शुक्रवार तक रहेंगे.
कुंभ राशि में पहले से शनि देव विराजमान हैं. शनि इस राशि में 2023 जनवरी से हैं. कुंभ राशि शनि देव की राशि है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी राशि में तीन ग्रह एक साथ आते हैं तो त्रिग्रही योग का निर्माण होता है. कुंभ राशि में बुध, सूर्य, और शनि ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग बन रहा है. यह एक ज्योतिषीय स्थिति है. इस योग का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. सूर्य के कुंभ राशि में गोचर से इन 4 राशियों को लाभ हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों पर सूर्य के कुंभ राशि में गोचर का असर पड़ेगा. इस दौरान मिथुन राशि वालों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. करियर और जॉब के लिए यह समय आपके लिए शुभ साबित हो सकता है. हेल्थ के लिहाज से यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा, आपको लंबी बिमारी से मुक्ति मिल सकती है.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों पर सूर्य के राशि परिवर्तन का पॉजीटिव असर नजर आ सकता है. फैमली में आपके रिश्तों में सुधार होगा. लंबे समय से किसी बात की टेंशन समाप्त होगी. परिवार में चल रहे विवाद समाप्त होंगे.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर शुभ लाभ लेकर आएगा. इस दौरान आप घर की साज-सज्जा के लिए बड़ी धन राशि खर्च कर सकते हैं. सफलता हाथ लगेगी.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर शानदार साबित हो सकता है. अगर लंबे समय से आप शादी की तैयारी कर रहे हैं तो इस बीच आपकी बात पक्की हो सकती है. फैमली में खुशियों का माहौल रहेगा. परिवार में एक-दूसरे का साथ मिलेगा.
Budh Gochar 2025: शनि की राशि में बुध की हुई एंट्री, जाग जाएगा इन राशियों का सोया भाग्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
