Budhaditya Yoga, Surya Gochar 2022: पंचांग के मुताबिक, 17 सितंबर को सूर्य सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर कर चुके हैं जबकि बुध ग्रह कन्या राशि में पहले से विराजमान हैं. ऐसे में सूर्य कन्या राशि में बुध के साथ युति करके बुधादित्य राजयोग बना रहें हैं. यह राजयोग इन 4 राशि वालों के लिए बहुत शुभ होगा.


बुधादित्य योग इन राशि वालों की खोलेगा किस्मत


वृष राशि: बुधादित्य राजयोग वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने जा रहा है. इसके प्रभाव से आपके भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. व्यापारियों को अधिक मुनाफा होगा. आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलेगा. जिससे सभी को ख़ुशी होगी. इस दौरान वृष राशि के जातकों के जीवन में एशो-आराम और सुख के साधन बढ़ेंगे. संतान से सुख मिल सकता है.


सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए कन्या राशि में बना बुधादित्य राजयोग तगड़ा धन लाभ कराएगा. इन्हें अप्रत्याशित तरीके से पैसों की प्राप्ति होगी. जो लोग व्यापार कर रहें हैं, उन्हें बड़ी व्यापारिक डील हो सकती है. इससे आपके व्यापार और मुनाफे में बढ़ोत्तरी होगी. कमाई के नए रास्ते मिलेंगे.  


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए बुधादित्य राजयोग बहुत शुभ फल देगा. बुधादित्य राजयोग के असर से इन्हें करियर और व्यापार के क्षेत्र में बड़ा लाभ होने वाला है. जो लोग नौकरी पेशे से जुड़े हुए हैं, उन्हें जॉब के नए ऑफर आ सकते हैं. व्यापार से जुड़े लोगों के बिजनेस में बढ़ोत्तरी होगी. इन्हें राजनीति के क्षेत्र में पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान की वृद्धि होगी. इन जातकों को कोई बड़ा पद मिलने के योग बन रहें हैं.


मकर राशि: बुधादित्य राजयोग धन-संपत्ति के मामले में मकर राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ समय लेकर आया है. इन्हें तगड़ा धन लाभ होने के योग हैं. इस दौरान इन्हें किस्मत का पूरा लाभ होगा. इनकी आय में वृद्धि होगी. इनकी व्यापारिक यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी. छात्रों को किसी बड़े संस्थान में दाखिले का अवसर मिलेगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं. उन्हें नई जॉब के ऑफर मिल सकते हैं.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.