(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सूर्य ग्रहण 2019: खण्डग्रास सूर्य ग्रहण का किस राशि पर क्या रहेगा असर जानें, यहां
सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर असर: ये सूर्य ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में बनने के कारण धनु राशि वालों को नुकसान पहुंचा सकता है। इस सूर्य ग्रहण का किस राशि पर क्या असर होगा जानें यहां
मेष राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण संघर्ष की स्थिति पैदा करेगा,दुश्मनों से सतर्क रहने की जरूरत है. वृष राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: वृष राशि के जातक के लिए यह ग्रहण कुछ लाभ की स्थिति बनाएगा,लेकिन दुर्घटना से बचने की जरूरत है. रुपये के लेनदेन में सावधानी बरतें. मिथुन राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: मिथुन राशि वालों के यह ग्रहण मिला-जुला फल प्रदान करेगा,घर में कलह की स्थिति बना सकता है. कर्क राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: कर्क राशि के लोगों के लिए यह ग्रहण कुछ शुभ फल दिला सकता है,युवाओं को जॉब दिला सकता है. सिंह राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: सिंह राशि वाले जातकों को अपने स्वभाव में विनम्रता लानी होगी,नहीं तो काम बिगड़ेंगे. कन्या राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: कन्या राशि वालों के लिए यह ग्रहण परेशानी बढ़ाने वाला रहेगा,लेकिन धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ से नकारात्मक परिणामों को कम किया जा सकेगा. तुला राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: तुला राशि के लिए ग्रहण अच्छे फल लाने वाला साबित होगा,प्रगति होगी. वृश्चिक राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अच्छे समाचार लेकर आएगा. धनु राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: धनु राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण समस्या लेकर आ सकता है. इस राशि वाले अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. विवाद की स्थिति से बचें. किसी को उधार न दें. सेहत को लेकर सचेत रहें. दान करें. गुरु जनों का सम्मान करने से लाभ मिलेगा. मकर राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: मकर राशि के जातकों के लिए इसका फल मिला-जुला रहेगा. कुंभ राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: कुंभ राशि के जातकों को यह ग्रहण शुभ समाचार प्रदान करेगा. घर में धन का आगमन हो सकता है. मीन राशि के लोगों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव: मीन राशि के जातकों के लिए इसका फल मिजा जुला रहेगा.