नई दिल्ली: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण इस 26 तारीख को लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. इस सूर्य ग्रहण को खंडग्रास भी कहा जा रहा है. जिसका मतलब वलयाकार सूर्य ग्रहण होता है,जिसमें ग्रहण के समय सूर्य अंगूठी की आकृति की तरह नजर आएगा. इस खगोलीय घटना को ज्योतिष के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जिसका सभी 12 राशियों पर अलग अलग प्रभाव दिखाई देगा वहीं देश की राजनीति पर भी इसका असर होगा इसकी भी संभावना जताई जा रही है.



ग्रहण से पहले सूतक काल आरंभ हो जाता है जो ग्रहण से 12 घंटे पहले लग जाता है. इस काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है ऐसा मत है. पौराणिक कथाओं में सूर्य ग्रहण को लेकर नियम बताए गए हैं. जिनका आज भी लोग पालन करते हैं.


सूर्य ग्रहण का 12 राशियों पर प्रभाव


मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण संघर्ष की स्थिति पैदा करेगा, दुश्मनों से सर्तक रहने की जरूरत है. वृष राशि के जातक के लिए यह ग्रहण कुछ लाभ की स्थिति बनाएगा, लेकिन दुर्घटना से बचने की जरूरत है. रुपये के लेनदेन में सावधानी बरतें. मिथुन राशि वालों के यह ग्रहण मिलाजुला फल प्रदान करेगा, घर में कलह की स्थिति बना सकता है. कर्क राशि के लोगों के लिए यह ग्रहण कुछ शुभ फल दिला सकता है, युवाओं को जॉब दिला सकता है. सिंह राशि वाले जातकों को अपने स्वभाव में विनम्रता लानी होगी,नहीं तो काम बिगड़ेंगे.


कन्या राशि वालों के लिए यह ग्रहण परेशानी बढ़ाने वाला रहेगा लेकिन धार्मिक अनुष्ठान और पूजा पाठ से नकारात्मक परिणामों को कम किया जा सकेगा. तुला राशि के लिए ग्रहण अच्छे फल लाने वाला साबित होगा, प्रगति होगी. वहीं वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अच्छे समाचार लेकर आएगा. धनु राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण समस्या लेकर आ सकता है. मकर राशि के जातकों के लिए इसका फल मिलाजुला रहेगा. कुंभ राशि के जातकों को यह ग्रहण शुभ समाचार प्रदान करेगा. घर में धन का आगमन हो सकता है. मीन राशि के जातकों के लिए इसका फल मिजा जुला रहेगा.