एक्सप्लोरर
Advertisement
Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को लगने जा रहा है 'सूर्य ग्रहण', जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें
Surya Grahan 2021: वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ये किन मामलों में महत्वपूर्ण है, आइए जानते हैं ग्रहण से जुड़ी 10 बड़ी बातें.
Surya Grahana 2021 in India Date and Time, Solar Eclipse 2021: सूर्य ग्रहण लगने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है. ये सूर्य ग्रहण कई मायनों में विशेष माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण की घटना को महत्वपूर्ण माना गया है. इस बार के सूर्य ग्रहण में क्या खास बात है, जानते हैं-
सूर्य ग्रहण से जुड़ी 10 बड़ी बातें (10 Big Information About Solar Eclipse 2021)-
- पंचांग के अनुसार सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021, शनिवार के दिन लग रहा है.
इस दिन मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. - शनि अमावस्या के दिन इस बार सूर्य ग्रहण लग रहा है. 4 दिसंबर को शनि अमावस्या है. इस दिन शनि देव की विशेष पूजा का संयोग बना है.
- पंचांग के अनुसार अमावस्या आरंभ 3 दिसंबर को दोपहर 04:55 से होगा और 4 दिसंबर को प्रात: 01: 12 मिनट पर अमावस्या समाप्त होगी.
- भारतीय समय अनुसार सूर्य ग्रहण का आरंभ: प्रातः10:59 बजे से होगा और
सूर्य ग्रहण का समापन दोपहर 03:07 मिनट पर होगा. - बीते 15 दिनों के भीतर ये दूसरा ग्रहण है. इससे पूर्व वृषभ राशि में कार्तिक पूर्णिमा यानि 19 नवंबर 2021 को लगा था. इसके बाद अब 4 दिसंबर को सूर्य ग्रहण लग रहा है.
- वर्ष 2021 में दो सूर्य ग्रहण का योग बना था. साल का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को लगा था.
- सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल प्रभावी नहीं होगा. 4 दिसंबर 2021 को लगने वाले सूर्य ग्रहण को उपछाया ग्रहण कहा जा रहा है. ये पूर्ण ग्रहण नहीं है. सूतक काल पूर्ण ग्रहण की स्थिति में ही मान्य होता है.
- साल का आखिरी सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई पड़ेगा.
- साल का आखिरी सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में लग रहा है. इस दौरान वृश्विक राशि वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
- साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगेगा. ये आंशिक ग्रहण होगा, जिसका असर दक्षिणी-पश्चिमी अमेरिका, पेसिफिक अटलांटिक और अंटार्कटिका में देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
जिन लोगों का नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है, वे करते हैं विदेश की सैर, बिजनेस में भी कमाते हैं खूब नाम
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion