Surya Grahan (Sloar Eclipse) December 2021: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगने जा रहा है. ये पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जो ऑस्ट्रेलिया, बोत्सवाना, मॉरीशस, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण जॉर्जिया, नामीबिया, मेडागास्कर और तस्मानिया में दिखाई देगा. पंचांग अनुसार ये ग्रहण मार्गशीर्ष मास की अमावस्या को वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगने जा रहा है. ये ग्रहण भले ही भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन इसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा. यहां आप जानेंगे किन 4 राशि वालों के लिए ग्रहण शुभ साबित होने वाला है.


मिथुन राशि: इस राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण फायदेमंद साबित होगा. नौकरी प्राप्ति के योग बनेंगे. शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय प्राप्त होने की उम्मीद रहेगी. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. जीवन की कई परेशानियों का अंत होने के आसार रहेंगे. कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.


कन्या राशि: इस राशि के लोगों के लिए भी ग्रहण शुभ साबित होगा. आपका उत्साह बढ़ेगा. जीवन के कई क्षेत्र में सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं. घर परिवार के लोगों का पूरा साथ मिलेगा. मेहनत का उचित परिणाम मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. 


मकर राशि: आमदनी में बढ़ोतरी होगी. वरिष्ठ लोगों का साथ मिलेगा. समाज में आपकी साख बढ़ेगी. आमदनी के मार्ग खुलेंगे. करियर में जबरदस्त तरक्की मिलने के योग हैं. नई नौकरी मिल सकती है. सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं. 


कुंभ राशि: इस राशि वालों के लिए भी ग्रहण शुभ दिखाई दे रहा है. आपको अपने हर काम में सफलता मिलने के आसार रहेंगे. करियर में आ रही बाधाएं दूर होंगी. समाज में आपकी साख बढ़ेगी. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. इनकम में इजाफा होगा. 


इन राशियों के लोगों को रहना होगा सावधान: वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रहण अच्छा नहीं माना जा रहा है. स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है. वृषभ राशि वालों को आर्थिक हानि हो सकती है. मेष राशि के लोगों को अपने मान-सम्मान का ख्याल रखना होगा. कोई अपमानित कर सकता है. धनु राशि के लोगों को अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. अस्पताल के चक्कर लग सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: