Chandra Grahan 2021 in India Date and Time: चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण को ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत शुभ नहीं माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस राशि में ग्रहण लगता है, उस पर तो ग्रहण का प्रभाव होता ही है, इसके साथ मेष से मीन राशि तक के जातकों पर भी ग्रहण का असर देखने को मिलता है. ग्रहण का प्रभाव देश दुनिया पर भी पड़ता है.


2021 में कितने ग्रहण लगेंगे (How Many Grahans are There in 2021 in India)
वर्ष 2021 ग्रहण के अनुसार महत्वपूर्ण है. पंचांग के अनुसार इस वर्ष 4 ग्रहण लग रहे हैं. जिसमें से दो लग चुके हैं. दो शेष हैं. अभी तक एक चंद्र ग्रहण और एक सूर्य ग्रहण लग चुका है. इस वर्ष दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण का योग बना है.


चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2021)
पहला चंद्र ग्रहण पंचांग के अनुसार 26 मई 2021 को लगा था. साल का पहला ग्रहण वृश्चिक राशि में लगा था. वर्तमान में वृश्चिक राशि में केतु का गोचर बना हुआ है. इस वर्ष दो चंद्र ग्रहण लगने हैं. अब आखिरी चंद्र ग्रहण
19 नवंबर को लगेगा. ये चंद्र ग्रहण भारत के कुछ स्थानों पर देखा जा सकेगा. लेकिन आस्ट्रेलिया, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, प्रशांत महासागर आदि स्थानों पर यह चंद्र ग्रहण पूर्ण रूप से दिखाई देखा.


सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2021)
वर्ष 2021 का पहला सूर्य ग्रहण, बीते 10 जून 2021 को लगा था. गणना के अनुसार पहले और दूसरे ग्रहण में महज 15 दिन का ही अंतराल था. साल 2021 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 को लगने जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण को आंशिक ग्रहण माना जा रहा है. इस ग्रहण का का प्रभाव अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, अटलांटिक के दक्षिणी भाग, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में अधिक होगा. भारत के लिए साल का आखिरी सूर्य ग्रहण प्रभावी नहीं है. इसमें सूतक के नियम भी लागू नहीं होंगे.


वृश्चिक राशि में सूर्य ग्रहण लगेगा (Solar Eclipse in Scorpio)
वृश्चिक राशि में वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा. इसलिए इस ग्रहण का प्रभाव वृश्चिक राशि वालों पर अधिक पड़ेगा. इस दिन वृश्चिक राशि में केतु, बुध, सूर्य और चंद्रमा मौजूद रहेंगे. सूर्य ग्रहण के दौरान वृश्चिक राशि वालों को धन, सेहत, जॉब और व्यापार के मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है. तनाव और भ्रम की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें. भगवान शिव की पूजा और गायत्री मंत्र का जाप करें.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: गुरु के साथ इन लोगों का हमेशा सम्मान करना चाहिए, लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न


Grahan 2021: सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण से पहले लगने वाले सूतक का अर्थ और महत्व क्या आप जानते हैं? यहां जानें पूरी जानकारी