Surya Grahan 2021 December: साल के आखिरी सूर्यग्रहण पर राहु-केतु की जानें स्थिति
Surya Grahan 2021: साल का अंतिम सूर्यग्रहण चार दिसंबर को लगेगा. पंचांग मुताबिक इस ग्रहण के समय राहु, केतु की स्थिति जानें.
Surya Grahan 2021 December: साल 2021 में दो सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) हैं, इनमें इसी वर्ष 10 जून को सूर्यग्रहण था, दूसरा और चार दिसंबर (04 Dec 2021) को लग रहा है. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इस ग्रहण का काफी महत्व है. इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रहण के दौरान चंद्रमा और बुध ग्रह अस्त रहेंगे, जबकि राहु और केतु वक्री रहेंगे. ये दोनों ही ग्रह सदैव वक्री रहते हैं. माना जाता है कि राहु और केतु के चलते ही सूर्य और चंद्र ग्रहण लगते हैं. ये दोनों पाप ग्रह के साथ मायावी भी माने गए हैं. अंतिम सूर्यग्रहण के समय राहु वृष में और केतु वृश्चिक राशि में रहेगा. ऐसे में वृश्चिक पर इसका ज्यादा असर दिखेगा. वृश्चिक में ही बुध, चंद्रमा और सूर्य भी रहेंगे, ऐसे में इन चार ग्रहों की युति बनने से अधिक प्रभाव नजर आ सकता है.
राहु-केतु का पारिवारिक जीवन पर पड़ सकता है कुप्रभाव
छाया ग्रह राहु-केतु ज्योतिषीय लिहाज से अहम हैं, क्योंकि कुंडली में इनकी अशुभ स्थिति जीवन को तनाव, कष्ट और असफलता से भर सकती है. इसके कुप्रभाव से व्यक्ति ऐसे निर्णय लेने लगता है, जिसका बेहद खराब असर होता है.
उपाय
दुर्गापूजा से राहु और केतू की अशुभ स्थिति का असर कम किया जा सकता है. नाग पर नाचते कृष्ण की तस्वीर सामने रखकर रोजाना 108 बार ओम नम: भगवते वासुदेवाय मंत्र जाप करें. ओम नम: शिवाय मंत्र भी काफी प्रभावी है, लेकिन इसका जाप रात को बेहतर प्रभाव देता है. कन्या दान से राहु और गोदान से केतु का अशुभ प्रभाव खत्म होता है. हल्के गुलाबी कपड़े पहनने से भी फायदा होता है, गरीबों को दान देना भी शुभ फलदायक है.
इन्हें भी पढ़ें
चंद्र ग्रहण' से 'सूर्य ग्रहण' तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान
कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन लक्ष्मीजी की कृपा पाने का विशेष संयोग