Surya Grahan 2021: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण के वक्त राहु-केतु की पृथ्वी पर बुरी छाया पड़ती है. इससे जीव, जंतु और इंसान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. ऐसे में लोगों के बने काम भी बिगड़ जाते हैं. धार्मिक शास्त्रों में लिखा है कि ग्रहण के दौरान शुभ काम नहीं करना चाहिए. मगर ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण से राशियों पर असर की बात कही गई है. इसके उपाय के लिए मंत्र जाप का विधान बताया गया है. आइए जानते हैं, कुछ ऐसे मंत्र जिनके जाप से न सिर्फ शत्रुओं का नाश होता है, बल्कि सभी संकट दूर हो जाते हैं.


1. 
ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय
जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।।


इसके जाप से ग्रहण के दौरान व्यक्ति पर पड़ने वाली नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. इसके जरिए आप शत्रुओं पर विजय पा सकते हैं. शत्रु के दमन के लिए ग्रहण के दौरान इस मंत्र की एक माला जरूर जाप करें. 


2. 
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये
प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।
इस मंत्र से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है, ग्रहण के दौरान मंत्र का जरूर जाप करें. इस मंत्र के पुण्य फल से धन की प्राप्ति होती है.

3.
“विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत
दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥
इस मंत्र का जाप व्यक्ति को बुरी शक्तियों पर विजय दिलाता है. इस मंत्र में ईश्वर से ग्रहण काल से रक्षा की प्रार्थना है.

4.

तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन।
हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥
इसमें राहु-केतु का आह्वान है, जिनसे शांति की कामना की जाती है. चूंकि ग्रहण काल में राहु-केतु का प्रकोप रहता है, इसलिए इस मंत्र का जरूर जाप करें. कहा जाता हैकि अगर राशि में राहु-केतु की बुरी दृष्टि पर जाए तो जीवन में खलबली मच जाती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इन्हें भी पढ़ें


'चंद्र ग्रहण' से 'सूर्य ग्रहण' तक इन राशि वालों को रहना होगा सावधान


कार्तिक पूर्णिमा कब है? इस दिन लक्ष्मीजी की कृपा पाने का विशेष संयोग