Surya Grahan 2021 in India Date and Time, Solar Eclipse 2021: वर्ष 2021 का पहला सूर्य ग्रहण बीते 10 जून 2021 को लगा था. पंचांग के अनुसार साल का पहला सूर्य ग्रहण वृष राशि में लगा था. अब जो सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है वो वृश्चिक राशि में लगेगा.


ग्रहण कब लगेगा?
04 दिसंबर 2021 को आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. पंचांग के मुताबिक इस दिन मार्गशीष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का प्रभाव अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, अटलांटिक के दक्षिणी भाग, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका पर अधिक देखने को मिलेगा. 


भारत के लिए कैसा होगा सूर्य ग्रहण
अंतिम सूर्य ग्रहण भारत के लिए प्रभावी नहीं माना जा रहा है. आखिरी सूर्य उपछाया ग्रहण होगा, इसलिए इसका प्रभाव भारत पर नहीं होगा, लेकिन जिन देशों में पूर्ण ग्रहण की स्थिति बन रही है, उन देशों पर इसका प्रभाव अधिक पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब उपछाया ग्रहण की स्थिति बनती है तो सूतक काल मान्य नहीं होता है. जब पूर्ण ग्रहण की स्थिति बनती है तभी सूतक के नियमों का पालन किया जाता है, लेकिन फिर भी कुछ मामलों में सूतक के नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है. सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए.


वृश्चिक राशि पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि पर लग रहा है, इसलिए सूर्य ग्रहण का प्रभाव वृश्चिक राशि पर अधिक देखने का मिलेगा. अत: वृश्चिक राशि वालों को सूर्य ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. ग्रहण के समाप्त होने के बाद अन्न आदि का दान करना चाहिए. इसके साथ ही धन का निवेश और महत्वपूर्ण कार्यों को करने में जल्दबाजी की स्थिति से बचें.


यह भी पढ़ें:
Shani Dev: शनि की दृष्टि से भगवान शिव भी नहीं बच पाए थे, देव योनी को छोड़कर जाना पड़ा था पशु योनी में, जानें शनि देव की कथा


Safalta Ki Kunji: इन गलत आदतों के कारण जमा पूंजी देखते ही देखते हो जाती है नष्ट, समय रहते कर लेना चाहिए सुधार


Shradh 2021: श्राद्ध कब से आरंभ हो रहा है, जानें पहले श्राद्ध की डेट और तिथि


Eclipse 2021: सूर्य और चंद्र ग्रहण कब लग रहा है? कैसे स्वरभानु नाम का राक्षस बन गया राहु और केतु, जानें पौराणिक कथा