Surya Grahan 2021: इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण चार दिसंबर को लगेगा. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) को ज्योतिष और वैज्ञानिक दोनों आधार पर अशुभ घटना माना गया है. मान्यताओं के अनुसार इस दौरान पूजा-पाठ और शुभ कार्यों की मनाही है. मान्यताओं के मुताबिक सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) के दौरान सूर्य ग्रसित होते हैं, जिससे उनकी रोशनी और प्रकृति बदल जाती है. इसी कारण ग्रहण के दौरान शुभ कार्यों को मना किया जाता है. 


साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण के दिन हिंदू पंचांग मुताबिक मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अमावस्या है. इस दिन सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो जाएगा, जो करीब 4 घंटे बाद दोपहर 3 बजकर 07 मिनट पर खत्म होगा.


भारत में नहीं दिखेगा
चार दिसंबर को लग रहे सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा, क्योंकि ये उपछाया ग्रहण है. यह सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई पड़ेगा. यह भारत में नजर नहीं आएगा. ज्योतिष शास्त्र कहता है कि सूर्य हो या चंद्र सिर्फ पूर्ण ग्रहण पर ही सूतक काल मान्य होता है. आंशिक या उपछाया पर ये नियम लागू नहीं होते हैं.


12 घंटे पहले शुरू हो जाता है सूतक
आमतौर पर पूर्ण सूर्य ग्रहण की स्थिति में 12 घंटे पहले से सूतक काल शुरू हो जाता है. मंदिरों के कपाट बंद करने के साथ शुभ कार्य रोक दिए जाते हैं. मगर चार दिसंबर को लगने वाले ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा. आंशिक या उपछाया होने पर सूतक नियमों का पालन अनिवार्य नहीं होता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इन्हें भी पढ़ें
Naag Diwali 2021: कब है नाग दिवाली, जानिए पौराणिक कथा और महत्व
Surya Grahan 2021: चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद लग रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण